जयपुर.राजस्थान में चुनावी साल में निर्वाचन आयोग के निर्देश और कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के बेड़े में बदलाव का दौर जारी है. पुलिस मुख्यालय ने सोमवार देर रात को एक सूची जारी कर वृत्ताधिकारी रैंक के 53 आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. इससे एक दिन पहले ही 30 जून को वृत्ताधिकारी रैंक के 82 आरपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया था.
एडीजी (कार्मिक) संजीव कुमार नार्जरी की ओर से जारी तबादला सूची में बद्रीलाल भांढ को सीओ, बेगूं (चित्तौड़गढ़), भूपेंद्र सिंह को सीओ, सुमेरपुर (पाली), गौतम कुमार जैन को सीओ, जीआरपी (जोधपुर), हजारीलाल खटाना को सीओ जयपुर डिस्कॉम (मुख्यालय अलवर), हेमेंद्र शर्मा को सीओ, रामगढ़ (अलवर), मुकेश चौधरी को सीओ, आहोर (जालोर), पूनम भरगढ़ को सीओ, यातायात (अजमेर), रामकिशन विश्नोई को सहायक कमांडेंट, 13वीं बटालियन, आरएसी, जेल सुरक्षा, जयपुर, सांवरमल नागौर को सहायक कमांडेंट, तृतीय बटालियन, आरएसी, बीकानेर, सतपाल सिंह को सीओ, रतनगढ़ (चूरू), वीरेंद्र कुमार शर्मा को सीओ, यातायात, उदयपुर, खलील अहमद को सीओ जयपुर, योगेश शर्मा को सीओ, आसींद (भीलवाड़ा) बनाया गया है.
वहीं इरफान अली को सहायक कमांडेंट, लीव रिजर्व, पांचवीं बटालियन, आरएसी (जयपुर), चंद्रसिंह रावत को सीओ, नागौर, अनूप सिंह को सीओ, जोबनेर, (जयपुर ग्रामीण), सुरेंद्र सिंह जाट को एसीपी, रामगंज (जयपुर), भूपेंद्र को सीओ, पचपदरा (बाड़मेर), दीपचंद को एसीपी, जोधपुर (पूर्व), ओमप्रकाश सारवाग को एसीपी, कंट्रोल रूम, जोधपुर, छबी शर्मा को एसीपी, जोधपुर (सेंट्रल), नरेंद्र सिंह देवड़ा को एसीपी, बोरानाडा (जोधपुर), राजेश यादव को एसीपी, ट्रैफिक, जोधपुर (पूर्व), जितेंद्र सिंह को एसीपी, इंटेलिजेंस व सुरक्षा, जोधपुर, नीतिराज सिंह को सीओ, बयाना (भरतपुर), अनिल कुमार को सीओ, यातायात, बीकानेर, करण सिंह को सीओ, चित्तौड़गढ़, सतीश कुमार वर्मा को सीओ, खेतड़ी (झुंझुनूं), भोपाल सिंह भाटी को सीओ, अजमेर उत्तर, महेंद्र कुमार गुप्ता को सीओ सीआईडी-एसएसबी, जयपुर शहर, नरपत सिंह को सीओ, भदेसर, चित्तौड़गढ़, संजय बोथरा को सीओ, नोखा (बीकानेर) लगाया गया है.