जयपुर. राजस्थान के टोंक में 23 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा के पहले ही सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पुलिस मुख्यालय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों की सूची में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल है, जिसकी मौत हो चुकी है.
मृत पुलिस अधिकारी हुआ जिंदा...PM मोदी की सिक्योरिटी में लगी ड्यूटी - rajasthan
23 फरवरी को टोंक में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में पुलिस मुख्यालय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों की सूची में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल है, जिसकी मौत हो चुकी है.
साथ ही इस आरपीएस अफसर की ड्यूटी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई है. वहीं जानकारी के मुताबिक उसकी जनवरी माह में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस अधिकारियों की सूची में 14वें नंबर पर आरपीएस अभय शर्मा का नाम शामिल है, जिनकी जनवरी माह में बीमारी के चलते मौत हो गई थी. ताज्जुब कि बात तो यह है कि लिस्ट को तैयार करने के बाद भी चेक नहीं किया गया और पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इतनी बड़ी चूक हो गई.
लिस्ट में किया गया सुधार
ऐसे में जब पुलिस के आला अधिकारियों को इस बात की भनक लगी कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस अधिकारियों में एक मृत अधिकारी का नाम भी शामिल किया गया है. तो पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने सबसे पहले लिस्ट तैयार करने वाले अधिकारियों को लताड़ा और फिर तुरंत लिस्ट में सुधार करने के आदेश दिए गए. आला अधिकारियों की लताड़ पड़ने के बाद तुरंत ही लिस्ट में संशोधन कर नई लिस्ट जारी की गई.