राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस के छह खिलाड़ियों ने एशियाड खेलों में जीते पदक, डीजीपी ने किया सम्मानित - 6 players of Rajasthan Police in Asiad

चीन में आयोजित 19वें एशियाड खेलों में भाग लेकर लौटे राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में सम्मान किया गया. राजस्थान पुलिस के छह खिलाड़ियों ने एशियाड में पदक हासिल किए हैं.

Rajasthan Police Players honored in jaipur
राजस्थान पुलिस के छह खिलाड़ियों ने एशियाड खेलों में जीते पदक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 9:54 PM IST

जयपुर. चीन में हुए 19वें एशियाड गेम्स में भाग लेकर लौटे राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों का गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में स्वागत किया गया. डीजीपी उमेश मिश्रा ने पदक विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को साफा बंधवाया और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

इन्होंने जीते पदक : डीजीपी उमेश मिश्रा और डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपए और प्रतिभागी खिलाड़ियों को 50-50 हजार रुपए का चेक दिया. इस मौके पर महिला कबड्डी कोच (उपाधीक्षक) शालिनी पाठक और एथलेटिक्स कोच (एएसआई) रामावतार का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया. डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेल एवं प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी (एडीजी) विशाल बंसल ने बताया कि एशियाड में राजस्थान पुलिस के 6 खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं. एसआई निधि शर्मा, सुषमा शर्मा, प्लाटून कमांडर साक्षी कुमारी और मुस्कान मलिक स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला कबड्डी टीम में शामिल हैं, जबकि एसआई सचिन तंवर स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष कबड्डी टीम में हैं. एसआई किरण बालियान ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता है.

पढ़ें : Exclusive Interview with Divyakriti Singh : भारत में स्पोर्ट्स बढ़ा, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है

इन खिलाड़ियों ने भी किया देश का प्रतिनिधित्व :राजस्थान पुलिस की खिलाड़ी पूजा कंवर ने हैंडबॉल में, एसआई दर्शना राठौड़ ने शूटिंग, उपाधीक्षक रजत चौहान व प्राची सिंह शर्मा ने तीरंदाजी में भाग लेकर एशियाड में देश का प्रतिनिधित्व किया. एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि पिछले दिनों कनाडा के विन्नीपेग में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 20 स्वर्ण, 9 रजत और 3 कांस्य सहित कुल 32 पदक अपने नाम किए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details