जयपुर.नए साल के जश्न की तैयारी पूरे राजस्थान में (Rajasthan Police ready for New Year) जारी है. एक तरफ जनता जोश के साथ नए साल का इस्तकबाल करेगी तो दूसरी ओर राजस्थान की पुलिस इस जोश में होश को संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाएगी. ऐसे में राजस्थान में खाकी ने सोशल मीडिया पर भी नवाचारों के साथ लोगों से अपील की है. पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के साथ-साथ प्रमुख शहरों की पुलिस ने भी अपने ट्वीटर पेज पर इस अपील को जारी किया है. जिनमें एनीमेशन के जरिए लोगों को जोश में होश होने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई है. राजधानी जयपुर में भी नए साल की पूर्व संध्या पर पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर नजर आएगी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने नए साल के जश्न में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुख्ता तैयारियां की है.
इस दौरान शहर की होटल, रेस्टोरेंट समेत अन्य प्रमुख जगहों पर कार्यक्रमों और हुड़दंग फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी. सेलिब्रेशन में शामिल होने वाले देशी-विदेशी (Message from official Twitter handle of Police) सैलानियों की सहूलियत और सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. नए साल के जश्न पर होने वाले कार्यक्रमों में हाई प्रोफाइल पार्टियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर के चारों जिलों में डीसीपी, सीएसटी, बीएसटी समेत थाना अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. नववर्ष को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी पूरी तैयारियां कर ली है.
इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, दुर्घटना को लेकर भी हेल्पलाइन जारी की गई है. जिन रास्तों पर यातायात का दबाव अधिक होगा, वहां वनवे भी रखा जाएगा. जयपुर यातायात डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान पुलिस का ट्वीट: राजस्थान पुलिस ने नए साल की शाम पर जाम छलकाने के शौकीन लोगों के लिए पैगाम जारी करते हुए लिखा है कि सुरूर हल्का-हल्का हो या भारी... ध्यान रहे... पीकर नहीं चलानी है गाड़ी. साथ ही यह भी अपील की गई है कि नए साल के जश्न में खुशियों को शामिल करें, नशे को नहीं.
इसी तरह सूर्यनगरी जोधपुर पुलिस ने लिखा है कि मत करो इतनी मस्ती, जिंदगी नहीं है सस्ती. सड़क नियमों की लापरवाही,पूरे परिवार की है तबाही. जोधपुर पुलिस ने जोश और जश्न के बीच बेतरतीब गाड़िया दौड़ाने वाले लोगों के नाम पर पैगाम जारी किया है . साथ ही अपील की है कि नववर्ष के अवसर पर मनाए खुशियां अपार, साथ ही यातायात नियमों की पालना का भी रखें ख्याल.
इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस ने सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए आने वाले प्रलोभनों का जिक्र करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है कि ऐ दिल है मुश्किल रहना यहां... जरा हट के, जरा बच के, हनी ट्रेप भी हैं यहां. यहां 1956 की मशहूर फिल्म सीआईडी में अभिनेता जॉनी वॉकर पर फिल्माए गाने ऐ दिल है मुश्किल की तर्ज पर लोगों से अपील की गई है. बीकानेर पुलिस ने लिखा है कि अपने दिल को #HoneyTrap जैसी मुश्किल में फंसने से बचाएं. #NewYearParty हो या #SocialMedia, अनजान Invitation से करें परहेज.