जयपुर.आज वेलेंटाइन वीक का पांचवा दिन है, जिसे प्रॉमिस डे के नाम से मनाया जाता है. रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे और टेडी डे के बाद प्रॉमिस डे का मतलब है कि वादा पूरा किया जाए. इस वादे के इरादे को जाहिर किया जाए. राजस्थान पुलिस इस वेलेंटाइन वीक में एक कैंपेन चला रही है, जिसके जरिए सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी मुहिम के तहत प्रॉमिस डे पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक पोस्टर को लेकर खाकी का ट्वीट सामने आया है. पुलिस ने लोगों से वादा मांगा है कि वह किसी गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करेंगे.
इसमें लिखा गया है कि आज पक्का प्रॉमिस करेंगे न किसी गैंगस्टर को फॉलो करेंगे और न किसी को करने देंगे. राजस्थान पुलिस की यह पहल लोगों को काफी रोचक लग रही है और इसकी सराहना की जा रही है. बीते दिनों प्रदेश में वारदातों को लेकर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स की ओर से धमकी दिए जाने के ट्रेंड के बाद खाकी ने एक मुहिम चलाकर, उन्हें फॉलो करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई शुरू की है.
इसके पहले ये ट्वीट रहे खास -वेलेंटाइन वीक में पहले दिन रोज डे पर राजस्थान पुलिस ने ट्वीट किया और साइबर सिक्योरिटी को लेकर लोगों से जागरूक रहने की अपील की थी. इस दौरान कहा गया कि ओटीपी और पासवर्ड को लेकर सतर्कता बरती जानी चाहिए. इसके बाद प्रपोज डे पर ऑनलाइन आने वाली प्रपोजल्स को लेकर पुलिस ने अलर्ट किया और पंजाबी के कोट को लिखते हुए कहा कि ऐसे झूठे लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए.