राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Raju Theth Murder Case : आनंदपाल की बेटी चीनू, सुभाष सहित 8 पर अब 50-50 हजार का इनाम - Rajasthan Hindi news

सीकर के बहुचर्चित राजू ठेहट हत्याकांड में फरार आठ आरोपियों पर पुलिस ने अब इनाम की राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दी है. पहले इन सभी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा था.

Raju Theth Murder Case
आनंदपाल की बेटी चीनू, बलवीर बानूड़ा का बेटा सुभाष

By

Published : Jul 4, 2023, 10:28 PM IST

जयपुर.सीकर के बहुचर्चितराजू ठेहट हत्याकांडके के 6 महीने बाद भी अभी तक पुलिस को आठ आरोपियों के कोई सुराग नहीं मिल पाए हैं. ऐसे में अब पुलिस ने इन आठ आरोपियों पर इनाम की राशि अब 25-25 हजार से बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दी है. इन आठ आरोपियों में आनंदपाल की बेटी चरणजीत उर्फ चीनू, बलवीर बानूड़ा का बेटा सुभाष बानूड़ा और आनंदपाल गैंग से जुड़ा सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराला भी शामिल है. इस संबंध में मंगलवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने आदेश जारी किए हैं.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में पिछले साल 3 दिसंबर को हुए राजू ठेहट हत्याकांड के मामले में आरोपी अमरजीत सिंह विश्नोई पुत्र लीलू राम और सरजीत विश्नोई पुत्र लीलू राम निवासी रीको औद्योगिक क्षेत्र, थाना बिछवाल (बीकानेर), ईश्वर कुमावत पुत्र छगन लाल निवासी रानोली (सीकर), चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू पुत्री आनंदपाल सिंह, निवासी सांवराद, थाना जसवंतगढ़ (नागौर) फरार चल रहे हैं. इसी प्रकार सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराला पुत्र हरफूल निवासी रानोली (सीकर), राजकुमार प्रजापति पुत्र गिरधारी लाल निवासी भिवानी (हरियाणा), नवीन उर्फ बॉक्सर पुत्र विजेंद्र निवासी भिवानी (हरियाणा) और सुभाष बानूड़ा पुत्र बलवीर निवासी जीण माता (सीकर) घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं.

पढ़ें. राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने पहले राजू के साथ फोटो खिंचवाई फिर बरसाईं गोलियां

दो महीने में बढ़ाकर दोगुनी की इनामी राशि : उन्होंने बताया कि इन सभी पर पहले पुलिस मुख्यालय की ओर से 5 मई को 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. दो महीने बाद इन आठों आरोपियों पर इनामी राशि को दोगुना कर दिया गया है. अब इन पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 50-50 हजार रुपए कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details