जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय के गार्डन से गुरुवार देर रात तूफान और बारिश के बीच उठ रहे धुएं ने सबको अचंभे में डाल दिया. उधर से गुजर रहे एक सिपाही ने जब गार्डन में पौधों के बीच धुआं उठता देखा तो पुलिस मुख्यालय के भीतर दौड़ा और अग्निशमन यंत्र लेकर तूफान और बारिश के बीच आग बुझाने की जद्दोजहद में लग गया. उसके प्रयास से कुछ ही देर में वहां उठ रहे धुएं पर काबू पा लिया गया. हालांकि, इस दौरान सड़क पर चल रहे एक युवक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
तूफानी बारिश और बिजली की कड़कड़ाहट के बीच आग बुझा रहे इस सिपाही की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि तेज हवा और बारिश के बीच पुलिस मुख्यालय के पौधों के बीच धुआं किस वजह से उठ रहा था. दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि बारिश के बीच एक सिपाही पुलिस मुख्यालय के भीतर से अग्निशमन यंत्र हाथ में लेकर दौड़ता हुआ गार्डन में पौधों से उठ रहे धुएं की तरफ बढ़ता है और अग्निशमन यंत्र से पौधों के बीच छिड़काव करता है. इस बीच कभी तेज तो कभी कम धुआं उठता हुआ भी वीडियो में दिखाई दे रहा है.