राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए खुशखबरी, कांस्टेबल के 3,578 पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं (Rajasthan Police recruited) के लिए खुशखबरी है. सरकार की घोषणा के बाद अब पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल के 3,578 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है.

Rajasthan Police recruited,  recruited 3578 posts of constables in rajasthan
कांस्टेबल के 3578 पदों पर निकली भर्ती

By

Published : Aug 3, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 9:52 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3,578 पदों पर भर्ती निकाली गई है. राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिलों और शाखाओं में इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे.

राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल माउंटेड और पुलिस दूरसंचार के 3,578 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. यह आवेदन पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से 7 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक भरे जा सकते हैं.

इस वेबसाइट पर मिलेगा आवेदन का लिंकः एडीजी (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति) सचिन मित्तल ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राजकॉम इंफोसर्विस लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र एवं विभाग की वेबसाइट http://recruitment2.rajasthan.gov.in पर भर सकते है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें.

पढ़ेंः RPSC RAS 2023 : 905 पदों के लिए 6 लाख से अधिक ने किया आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा संभावित

त्रुटि सुधार और संशोधन के लिए मिलेंगे तीन दिनःसचिन मित्तल ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 28 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र में संशोधन और त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया की भर्ती के लिए रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के पाठ्यक्रम समेत सभी जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी इस वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं.

Last Updated : Aug 3, 2023, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details