जयपुर. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेंट्रल पार्क में हुआ. डीजीपी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में बैंड वादन कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, डीजीपी ने बैंड वादन करने वाले जवानों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को सिटी पार्क में भी बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में दो दिन राजस्थान पुलिस का बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आमजन पुलिस की गतिविधियों को जानें, समझें और पार्टिसिपेट करें. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच जो खाई रहती है, उसको कम करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बैंड के अलावा पुलिस विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस का स्कूली बच्चों पर विशेष फोकस रहता है. वहीं, आमजन पुलिस को अपना मित्र समझना शुरू करें. पब्लिक की नजर में पुलिस की इमेज अच्छी हो इसके लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.