राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, बैंड वादन में बिखरी मधुर स्वर लहरियां, कल सीएम गहलोत लेंगे परेड की सलामी - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे परेड की सलामी

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर राजधानी जयपुर स्थित सेट्रल पार्क में बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं, रविवार को पुलिस अकादमी में परेड समारोह का आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत (Rajasthan Police Foundation Day Celebration) करेंगे.

Rajasthan Police Sthapna Diwas
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस

By

Published : Apr 15, 2023, 10:57 PM IST

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर. राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन सेंट्रल पार्क में हुआ. डीजीपी उमेश मिश्रा की मौजूदगी में बैंड वादन कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं, डीजीपी ने बैंड वादन करने वाले जवानों से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को सिटी पार्क में भी बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन हुआ था.

डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर में दो दिन राजस्थान पुलिस का बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आमजन पुलिस की गतिविधियों को जानें, समझें और पार्टिसिपेट करें. उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच जो खाई रहती है, उसको कम करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बैंड के अलावा पुलिस विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस का स्कूली बच्चों पर विशेष फोकस रहता है. वहीं, आमजन पुलिस को अपना मित्र समझना शुरू करें. पब्लिक की नजर में पुलिस की इमेज अच्छी हो इसके लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली लोगों के जीवन की रक्षा करने की शपथ

स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन -डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार सुबह राजस्थान पुलिस अकादमी में परेड समारोह का आयोजन किया जाएगा. परेड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे. एडीजी आरएसी विशाल बंसल के मुताबिक आम नागरिकों के लिए किए गए बैंड वादन में सेंट्रल बैंड, हाडी रानी बैगपाइपर बैंड के साथ आरएसी चौथी, पांचवी, तेहरवी, चौथी बटालियन बैंड और जयपुर पुलिस बैंड ने आकर्षक मधुर स्वर लहरियां बिखेरी. इस अवसर पर एडीजी सुनील दत्त, गोविंद गुप्ता, वीके सिंह, विपिन पांडे, आईजी एस परिमाला, अशोक गुप्ता, राजेश मीणा, लता मनोज कुमार समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details