जयपुर.संगठित अपराधियों और हार्डकोर क्रिमिनल्स की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने 'ऑपेरेशन वज्र प्रहार' शुरू किया है. इस अभियान के तहत दो दिन पहले प्रदेशभर में कार्रवाई करते हुए 8,950 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले भी दबिश देकर कई बदमाशों को एक साथ गिरफ्तार किया गया था. अब राजस्थान पुलिस अपनी इस मुहिम का सोशल मीडिया पर अनूठे अंदाज में प्रचार कर रही है. साथ इसके लिए फिल्मी डायलॉग का सहारा लिया गया.
दरअसल, राजस्थान पुलिस के ट्विटर हैंडल से दो पोस्ट किए गए, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें से एक पोस्टर में ऊपर हैडिंग दी गई है, 'जुर्म की दुनिया से दूर हो रहे बदमाश, बोल रहे...' साथ ही इस पोस्टर में गैंग्स ऑफ वासेपुर के फैजल (नवाजुद्दीन सिद्द्की) की तस्वीर लगाई गई है. जिसमें उसे यह कहते हुए दिखाया गया है - ' ना बाप का, ना दादा का, ना भाई का, अब किसी का बदला नहीं लेगा रे...' बता दें कि फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में फैजल की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक डायलॉग काफी चर्चित रहा था. यह डायलॉग था- ' बाप का, दादा का, भाई का, सबका बदला लेगा फैजल.