जयपुर.राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रवेश के समय (Rajasthan Police completes preparations) सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था को लेकर राजस्थान पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सुरक्षा एस सेंगाथिर ने शनिवार को उन जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जिन जिलों में से भारत जोड़ों यात्रा गुजरने वाली है.
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़, कोटा ग्रामीण, कोटा शहर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के लिए पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. यात्रा के दौरान 3-4 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और उनके लिए ड्यूटी के दौरान खाने पीने, रात्रि विश्राम इत्यादि प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.