जयपुर.राजस्थान के कोटा में फायरिंग के एक मामले में दो महीने से फरार चल रहे कोटा निवासी हिस्ट्रीशीटर को सीआईडी क्राइम ब्रांच और कोटा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोवा से पकड़ा है. हिस्ट्रीशीटर सलमान पर 25 हजार रुपए का इनाम है. अब उसे कोटा लाया जा रहा है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के अनुसार, कोटा में पिछले दिनों हुई फायरिंग की एक वारदात में कोटा के नयापुरा निवासी सलमान उर्फ शफीक मोहम्मद की पुलिस को दो महीने से तलाश थी. उसे गुरुवार रात को गोवा से हिरासत में लिया गया है. उसे सीआईडी क्राइम ब्रांच और कोटा पुलिस कोटा लेकर आ रही है.
दरअसल, विरोधी गैंग पर दो महीने पहले फायरिंग करने के बाद सलमान उर्फ शफीक मोहम्मद फरार हो गया था. वह कोटा का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में संगीन अपराध के 30 मुकदमे दर्ज हैं. उसकी तलाश में सीआईडी क्राइम ब्रांच के एएसपी संजीव भटनागर, एएसपी राजेश मलिक और कोटा शहर-2 वृत्ताधिकारी शंकर लाल मीना के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया.
पढ़ें -पहचान बदलकर 44 साल से फरार चल रहा था कालू, पुलिस ने हत्या के आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार