जयपुर.हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामलों में फरार चल रहे 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उज्जैन (मध्य प्रदेश) से धर दबोचने में सफलता हासिल की है. उसे चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है. उसके खिलाफ जोधपुर ग्रामीण के लोहावट और ओसियां थाने में भी हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तीन मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में दोनों थानों की पुलिस को भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, सीआईडी क्राइम ब्रांच हार्डकोर और इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुख्ता सूचना के आधार पर सीआईडी सीबी ने जोधपुर जिले के मोस्ट वांटेड और 30 हजार रुपए के इनामी बदमाश को उज्जैन से दबोच लिया है. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल महावीर सिंह को सूचना मिली कि इनामी बदमाश रणजीत सिंह उज्जैन में है. इस पर सीआईडी सीबी के एएसपी आशाराम चौधरी के सुपरविजन में सीआई राम सिंह के नेतृत्व में सूचना को पुख्ता किया गया और फिर पुलिस की टीम उज्जैन पहुंची. जहां से रणजीत सिंह को हिरासत में लिया गया. उसे फिलहाल चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर जोधपुर ग्रामीण के ओसियां और लोहावट थाना पुलिस को सूचित किया गया है.