राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार, जयपुर G Club फायरिंग मामले में है आरोपी

राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गैंगस्टर विदेश भागने की फिराक में था. यहां जानिए पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 4:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बॉक्सर को पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा. आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. गैंगस्टर को जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में लाया गया है. एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में बॉक्सर को पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. रितिक बॉक्सर जयपुर में जी-क्लब फायरिंग मामले में भी आरोपी है. रितिक बॉक्सर लॉरेंस की गैंग में शार्प शूटर है. रितिक बॉक्सर के गिरफ्तार होने से लॉरेंस गैंग की कमर टूटी है. पुलिस आज यानी सोमवार शाम को इस मामले का विस्तार से खुलासा करेगी.

बता दें कि बॉक्सर देश छोड़कर भागने की फिराक में था. शार्प शूटर रितिक बॉक्सर गिरफ्तार होने से लॉरेंस विश्नोई गैंग को एक और बड़ा झटका लगा है. जी-क्लब पर फायरिंग का आरोपी रितिक बॉक्सर नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया है. उस पर जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में हिस्ट्रीशीटर होने का मुकदमा भी दर्ज है. रितिक बॉक्सर के खिलाफ करीब 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की थी.

पढ़ें: SIT to arrest Gangsters: गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए बनाई SIT

बीकानेर में वकील को मांगी थी रंगदारी :बीते 10 मार्च को बीकानेर में बेखौफ हुए अपराधी और गैंगस्टर्स ने एक वकील को धमकी दी थी. रितिक बॉक्सर गैंग के गुर्गे ने वकील से 4 लाख की रंगदारी भी मांगी थी. साथ ही धमकी दी थी कि यदि उसने रंगदारी की रकम न दी तो उसे जान से मार देंगे. पीड़ित वकील ने नया शहर थाने में इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

गैंगस्टर पर 1 लाख के इनाम की थी घोषणा :प्रदेश में गैंगस्टर और हार्डकोर क्रिमिनल्स की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने बदमाशों की धरपकड़ का जिम्मा एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को सौंपा है. गैंगस्टर रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर की गिरफ़्तारी के लिए दिनेश एनएम के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम गठित की गई थी. दोनों बदमाशों पर पूर्व में राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से 1-1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की हुई है.

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश :डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को संगठित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो और समर्थन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं. बदमाशों को किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details