राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Police Action: दो दिन में प्रदेश भर से 7,557 आरोपी गिरफ्तार, सबसे ज्यादा उदयपुर रेंज से दबोचे गए बदमाश - Rajasthan Hindi News

राजस्थान पुलिस बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर एक्टिव मोड में है. रविवार और सोमवार को प्रदेशभर में दबिश देकर 2,312 पुलिस टीमों ने 7,557 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Rajasthan Police arrested 7557 Accused
Rajasthan Police arrested 7557 Accused

By

Published : May 15, 2023, 10:35 PM IST

जयपुर. अपराधियों में भय कायम करने के लिए राजस्थान पुलिस एक बार फिर एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. पुलिस ने संपत्ति संबंधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले और चालानशुदा बदमाशों पर शिकंजा कसा है. प्रदेशभर में दो दिन तक अभियान चलाकर सभी जिलों में 11,090 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 2,312 टीमों ने कुल 8,459 स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान 7,557 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान जयपुर रेंज में 1592, बीकानेर रेंज में 589, भरतपुर रेंज में 764, जोधपुर आयुक्तालय में 368, जोधपुर रेंज में 621, कोटा रेंज में 1051, उदयपुर रेंज में 2,572 बदमाशों की धरपकड़ की गई है. प्रदेशभर में कुल 7,557 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें. Banswara Police Action : संपत्ति संबंधी अपराधों में कार्रवाई, 276 आरोपी गिरफ्तार

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अभियान के दौरान संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित और चालानशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में थाना वार बड़ी संख्या में पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई. महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में संपत्ति संबंधित अपराधों और चालानशुदा अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.

ऑपरेशन वज्र प्रहार में बदमाशों पर शिकंजा :राजस्थान से संगठित अपराध को खत्म करने के मकसद से पुलिस ने खास अभियान ऑपरेशन चला रखा है. इसके तहत एक साथ दबिश देकर बदमाशों पर कार्रवाई कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं. इस अभियान के तहत पुलिस अब तक 30 हजार से ज्यादा बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार, नशे की खेप, अवैध शराब और नकदी भी जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details