राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Police Action : प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ कार्रवाई, 2000 से ज्यादा बदमाश हिरासत में - राजस्थान में 2000 बदमाश डिटेन

राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ कार्रवाई करते हुए दो हजार से ज्यादा बदमाशों (2000 Accused Detained in Rajasthan) को हिरासत में लिया है. ये बदमाश अलग-अलग मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं.

Rajasthan Police Action
राजस्थान पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Mar 26, 2023, 10:06 PM IST

जयपुर. हार्डकोर बदमाशों और आदतन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए रविवार को जयपुर रेंज, कोटा रेंज और चूरू जिले की पुलिस ने एक साथ छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रदेश के 12 जिलों में एक साथ करीब 8 हजार पुलिसकर्मी फील्ड में उतरे और 2 हजार से ज्यादा हार्डकोर बदमाशों को हिरासत में लिया. ये बदमाश अलग-अलग मामलों में वांछित बताए जा रहे हैं.

जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत जयपुर और कोटा रेंज के साथ ही चूरू जिले में एक साथ कई जगहों पर दबिश दी गई. इस पूरी कार्रवाई के दौरान कोटा और जयपुर रेंज आईजी ने नियंत्रण कक्ष में बैठकर जायजा लिया. जबकि सभी जिलों के एसपी ने फील्ड में रहकर कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं.

पढ़ें. Alwar Police Action : पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश देकर 415 लोगों को पकड़ा, बानसूर से 54 गिरफ्तार

जयपुर, सीकर में कार्रवाई : जयपुर ग्रामीण जिले में 6 मामले दर्ज किए गए और 56 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में 22 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई और सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले 12 लोगों पर कार्रवाई की गई है. सीकर में 176 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार कर स्मैक और अवैध शराब भी जब्त की गई. यहां सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

भिवाड़ी में 287 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे, दो चाकू और 27 लीटर शराब जब्त की गई है. यहां सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले एक व्यक्ति पर कार्रवाई की गई है. इसी तरह दौसा में 14 नए मामले दर्ज कर 337 बदमाशों को पकड़ा गया है. दो पिस्टल, दो कारतूस 180 लीटर शराब और करीब 40 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं. यहां सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले 76 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

झुंझुनू में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया और सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले दो लोगों पर कार्रवाई की गई. जबकि अलवर में 129 बदमाशों को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टे, 53,655 रुपए की जुआ राशि, 62.5 लीटर शराब और 13 शीशी कोरेक्स जब्त की गई है. जबकि सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो करने वाले 110 लोगों पर यहां कार्रवाई की गई है.

पढ़ें. Rajasthan Police action : बजरी माफिया पर पुलिस का शिकंजा, जयपुर रेंज से 108 गिरफ्तार

कोटा रेंज में 983 बदमाशों पर कार्रवाई :कोटा शहर में 112 स्थानों पर दबिश देकर 224 लोगों को डिटेन किया गया. साथ ही 224 आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की गई. वहीं, कोटा ग्रामीण में 160 स्थानों पर दबिश देकर 123 आदतन अपराधियों, बूंदी में 234 स्थानों पर दबिश देकर 281 आदतन अपराधियों और बारां में 221 स्थानों पर दबिश देकर 129 आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जबकि झालावाड़ में 270 जगह दबिश देकर 226 आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कोटा रेंज में आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज कर चार देसी कट्टे और चार कारतूस बरामद किए गए हैं. जबकि चूरू जिले में 300 पुलिसकर्मियों की 30 टीम बनाई गई और 70 जगह पर रेड की कार्रवाई की गई. इस दौरान 28 बदमाशों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ का एक-एक मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान 11 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details