राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर 'प्रहार': बीकानेर रेंज में 659 बदमाश गिरफ्तार, राजधानी में 733 को पहुंचाया सलाखों के पीछे

राजस्थान में बदमाशों के हौसले पस्त करने के लिए पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार लगातार जारी है. रविवार को राजधानी जयपुर के साथ ही बीकानेर रेंज के चारों जिलों में कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.

Rajasthan Police Action
राजस्थान पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jun 25, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 11:42 PM IST

जयपुर.संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने और बदमाशों के हौसले पस्त करने के लिए राजस्थान पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार लगातार जारी है. रविवार को पुलिस ने राजधानी जयपुर के साथ ही बीकानेर रेंज के चारों जिलों में कार्रवाई करते हुए 1300 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया.

डीजीपी ने बताया कि एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेशभर में यह कार्रवाई संचालित की गई. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमें गठित कर 1623 स्थानों पर दबिश दी गई. इस कार्रवाई में 659 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें. Chittorgarh Police Big Action : संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर 434 आरोपियों को दबोचा

नशे की खेप और हथियार बरामद :बीकानेर पुलिस की 111 टीमों ने 106 बदमाशों को, श्रीगंगानगर पुलिस की 65 टीमों ने 125 बदमाशों को, हनुमानगढ़ जिले की 82 टीमों ने 247 बदमाशों को और चूरू पुलिस की 64 टीमों ने 181 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 प्रकरण दर्ज कर 14 बदमाशों को गिरफ्तार कर 246 किलो डोडा पोस्त, 3500 अवैध नशे की गोलियां और 18.5 ग्राम चिट्ठा जब्त किया गया. आबकारी एक्ट में 28 मुकदमें दर्ज किए गए. 22 बदमाशों से 137 लीटर देसी शराब और 59 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर 70 लीटर वॉश नष्ट किया गया.

आर्म्स एक्ट के भी मुकदमें दर्ज :पुलिस ने आर्म्स एक्ट में 2 मुकदमें दर्ज कर दो आरोपियों से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक कापा, एक तलवार, चार डंडे और मिर्ची पाउडर जब्त किया है. जुआ एक्ट में 17 मुकदमें दर्ज कर 17 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 21,930 रुपए जब्त किए गए हैं. अन्य एक्ट में दो प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढे़ं. Banswara Police action : पुलिस की 70 टीमों ने की कार्रवाई, 977 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में पांच हजार ठिकानों पर दबिश :एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर शहर में 5950 ठिकानों पर एक साथ दबिश देकर गहन तलाशी ली गई. इस कार्रवाई में 931 आरोपी पूछताछ के लिए थानों पर लाए गए. इनमें से 733 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में 8-8, आबकारी एक्ट में 108 मुकदमें दर्ज किए गए. स्थायी और गिरफ्तारी वारंट में 85 और पहले के मुकदमों में 35 बदमाशों को गिरफ्तार कर आठ संदिग्ध वाहन जब्त किए गए हैं.

बता दें कि पिछले दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार बदमाशों को सुधारने की नसीहत दे चुके हैं. ऐसा नहीं होने पर पुलिस को बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. ऐसे में डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर संगठित, हार्डकोर, वांछित और सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए आज पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई.

धौलपुर जिले में 32 आरोपी गिरफ्तारःजिले में संचालित वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत वांछित एवं पूर्व के चालान शुदा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. थानाप्रभारी सरमथुरा देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान करीब 20 दिन पूर्व पॉक्सो एक्ट व गैंगरेप के आरोप में फरार चल रहे मुल्जिम पुनीत पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग मामलों में कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Jun 25, 2023, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details