जयपुर. कुख्यात गैंग से जुड़े शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसने के साथ ही अब प्रदेश की पुलिस बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चला रही है. रविवार को जयपुर रेंज में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध खनन सामग्री, 171 वाहनों के साथ 108 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर रेंज स्तर पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. रेंज के सभी जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जयपुर रेंज के समस्त छह जिलों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक एल एन्ड टी, दो ट्रक, 21 डंपर, 146 ट्रैक्टर और ट्रॉली और एक मोटर साईकिल सहित 171 वाहन जब्त कर 108 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें. Alwar Police Action : पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश देकर 415 लोगों को पकड़ा, बानसूर से 54 गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण में 33 जगह कार्रवाई, 36 गिरफ्तार :आईजी उमेशचंद्र दत्ता ने बताया कि अभियान के दौरान जिला जयपुर (ग्रामीण) में 33 कार्रवाई करते हुए 01 एल एन्ड टी, 04 डंपर, 36 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि सीकर में सात कार्रवाई करते हुए 09 डंपर, 26 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी प्रकार भिवाड़ी में 27 कार्रवाई करते हुए 7 डंपर, 20 ट्रैक्टर मय ट्रॉली और एक मोटर साईकिल जब्त कर 25 लोगों को पकड़ा गया है.
दौसा में 20 जगह दबिश, 12 लोग गिरफ्तार :झुंझुनू में 19 कार्रवाई करते हुए एक डंपर, 18 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दौसा में 20 कार्रवाई करते हुए दो ट्रक, 18 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर 12 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इसी तरह अलवर में 28 कार्रवाई करते हुए 28 ट्रैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.