जयपुर.गर्भवती महिलाओं से पैसे देकर झूठी रिपोर्ट देने वाली नाथूसर अलवर निवासी महिला दलाल नैहना आखिरकार शुक्रवार को पीसीपीएनडीटी टीम के हत्थे चढ़ गई. मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि मुखबिर से शाहपुरा, विराटनगर, थानागाजी के आसपास के क्षेत्रों में अज्ञात गिरोह की ओर से गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग जांच किए जाने की सूचना मिली थी.
सूचना की पुष्टि पर पीसीपीएनडीटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतवीर सिंह के नेतृत्व में एक डिकॉय टीम बनाई गई. उन्होंने बताया कि दलाल नैहना ने डिकॉय गर्भवती महिला और उसकी सहयोगी से 25 हजार में भ्रूण लिंग जांच करवाने की बात कही. बाद में दलाल ने गर्भवती महिला को विराटनगर बस स्टैंड पर बुलाया. वहां से अपनी गाड़ी में शाहपुरा ले गई और गवर्नमेंट हॉस्पिटल से गर्भवती महिला की पर्ची बनवा कर सोनोग्राफी लिखवा कर उसी अस्पताल के सामने एक प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर में सोनोग्राफी करवाई.