राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Paper Leak Case : दो दिन से ED की टीम का जयपुर में जमावड़ा, आज RPSC से जुड़े यह लोग हो सकते हैं पेश - Rajasthan Enforcement Directorate

राजस्थान लोकसेवा आयोग के वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के पेपर लीक मामले में अब ईडी की दो टीमें जयपुर में डेरा डालकर बैठी हैं. संभावना है कि आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव हरजीलाल अटल आज ईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाने आ सकते हैं.

These People Associated with RPSC Can Appear
संजय श्रोत्रिय और हरजीलाल अटल

By

Published : Jun 9, 2023, 1:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक पेपर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में अब ईडी आरपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से भी पूछताछ करेगी. इसके लिए ईडी की दो टीमें दिल्ली से जयपुर में जमावड़ा डाले हुए है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव हरजीलाल अटल आज शुक्रवार को ईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाने पहुंच सकते हैं. ईडी ने संजय श्रोत्रिय और हरजीलाल अटल समेत 24 लोगों को नए सिरे से नोटिस जारी किए हैं.

हालांकि, तत्कालीन सचिव हरजीलाल अटल एक बार ईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अब उनसे और पूछताछ की जाएगी. जबकि अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय अभी एक बार भी ईडी को बयान दर्ज करवाने नहीं पहुंचे हैं. उन्हें पहले भी पूछताछ के लिए ईडी की ओर से नोटिस जारी किया गया था. हालांकि, अब ईडी ने जो नए नोटिस जारी किए हैं. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव अटल आज ईडी के सामने बयान दर्ज करवाने पहुंच सकते हैं. जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनसे पूछताछ के लिए ईडी की दो टीमें दिल्ली से जयपुर में डेरा डाले हुए हैं.

पढ़ें :Rajasthan Paper Leak Case : आरोपी सुरेश ढाका को पकड़ने के लिए ED-SOG में रेस, कटारा को हिरासत में ले सकती है ईडी!

बता दें कि पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार दो दिन तक प्रदेश में 28 जगहों पर दबिश दी थी. इस दौरान पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और उसके रिश्तेदारों, पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण, सुरेश ढाका, शेरसिंह मीना, ठेकेदार भजनलाल विश्नोई और उनके परिचितों व परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए ईडी ने कई अहम दस्तावेज और सबूत जुटाए थे. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में ईडी के हाथ इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर धन के लेनदेन के कई सबूत लगे हैं. अब इन सबूतों के आधार पर अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव हरजीलाल अटल सहित 23 लोगों से पूछताछ की जाएगी. इनमें आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा का भी नाम है.

दो बड़े नेताओं के परिचित भी शक के घेरे में : पेपर लीक मामले में प्रदेश में कांग्रेस से जुड़े तो बड़े नेताओं के परिचितों पर भी ईडी का शक है. बताया जा रहा है कि इनके बारे में भी ईडी ने गहनता से पड़ताल की है. ऐसे में आने वाले दिनों में इन नेताओं के परिचितों से भी पूछताछ हो सकती है. बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण के ठिकानों से कई अहम सबूत ईडी को मिलने की जानकारी है. जबकि इस मामले में अब तक फरार चल रहे सुरेश ढाका के ठिकानों से भी ईडी ने पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य उपकरण जब्त किए हैं. इनकी जांच में भी कई राज ईडी के हाथ लग सकते हैं.

पढ़ें :संजीवनी घोटाले में कार्रवाई के लिए कई बार लिखा, लेकिन ईडी नहीं ले रही एक्शनः अशोक गहलोत

छापेमारी से पहले भी पूछताछ कर चुकी है ईडी : ईडी ने पिछले दिनों की गई छापेमारी से पहले भी जेल में बंद आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, उसके बेटे, भांजे और इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले पिछले महीने पेपर लीक मामले को लेकर आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव हरजीलाल अटल को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. हरजीलाल अटल ने एक बार अपने बयान दर्ज करवा दिए थे, लेकिन अब नए सबूतों के आलोक में एक बार फिर उनके बयान लिए जाएंगे. जबकि अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय ने अभी तक एक बार भी बयान दर्ज नहीं करवाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details