जयपुर.दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर गए राजस्थान के पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा का ((Minister Ramesh Meena on Odisha tour)) स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. वहीं, पुरी में मंत्री ने भगवान जगन्नाथ की पूजा कर प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की.
इस दौरान मीणा ने ओडिशा में जमीनी स्तर पर जारी ग्रामीण आजीविका के कार्यों की जानकारी ली. साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मंत्री ने उनके कार्य प्रणाली को लेकर बातचीत की.
ओडिशा दौरे पर मंत्री रमेश चंद मीणा वहीं, ओडिशा आजीविका विकास परिषद से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने मंत्री को नए व्यवसाय को शुरू करने व ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विकास की संभावनाओं के बारे में बताया. इधर, मंत्री ने भी राजस्थान में जारी नवाचारों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अवगत कराया. मंत्री ने स्वयं सहातया समूहों की महिलाओं की ओर से संचालित एक कैफे में भोजन किया.
इसे भी पढ़ें - मंत्री रमेश मीणा बोले, विकास के लिए लड़ता हूं जातिवाद के लिए नहीं