राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओलिंपिक संघ की राजनीति का असर: दो गुटों में बंटा राजस्थान ओलंपिक संघ, वोटिंग के अधिकार पर संशय बरकरार - election of Indian Olympic association in Dec

भारतीय ओलंपिक संघ की राजनीति का असर प्रदेश के संघ में भी दिखाई देने लगा है. अब राजस्थान ओलंपिक संघ दो गुटों में बंट गया (Rajasthan Olympic association divided in two) है. दोनों गुटों ने अपना-अपना संघ बना लिया है. इसके चलते दिसंबर में प्रस्तावित भारतीय ओलंपिक संघ के चुनावों में वोटिंग कौनसे गुट का संघ करेगा, इस पर संशय बरकरार है.

Rajasthan Olympic association divided in two groups, suspense over voting in IOA elections
दो गुटों में बंटा राजस्थान ओलंपिक संघ, वोटिंग के अधिकार पर संशय बरकरार

By

Published : Nov 1, 2022, 5:35 PM IST

जयपुर. एक समय था जब राजस्थान ओलंपिक संघ में जनार्दन सिंह गहलोत की तूती बोलती थी और 40 सालों तक उन्होंने संघ की बागडोर संभाली, लेकिन उनके निधन के बाद संघ दो गुटों में बंट गया है. इस लड़ाई का मुख्य कारण भारतीय ओलिंपिक संघ की राजनीति है, क्योंकि यहां भी खींचतान लगातार जारी है. इस खींचतान का सीधा असर राजस्थान पर नजर आया है. दिसंबर में भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में राजस्थान से वोटिंग का अधिकार किस गुट को मिलेगा, इसे लेकर संशय बरकरार है.

बीते एक साल से राजस्थान ओलंपिक संघ में विवाद चल रहा है. इस विवाद के कारण संघ दो टुकड़ों में बट गया है. अलग-अलग दो संघ संचालित किए जा रहे हैं. दोनों ही खुद के असली और वास्तविक होने का दावा कर रहे हैं. प्रदेश में ओलंपिक संघ दो-दो बने हुए हैं. एक है अनिल व्यास गुट और दूसरा है अरूण सारस्वत गुट. रामवतार सिंह जाखड़ की अध्यक्षता वाले अनिल व्यास गुट खुद को वास्तविक राजस्थान ओलंपिक संघ मानते हैं. गुट के चेयरमैन अनिल व्यास का कहना है कि भारतीय ओलंपिक संघ की वेबसाइट पर उन्हें अधिकृत किया गया है. हाल ही में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में हमारे बैनर तले टीमें खेली हैं. हमारे पदाधिकारी लगातार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.

किसे मिलेगा ओलंपिक संघ चुनाव में वोटिंग का अधिकार...

पढ़ें:राज्य ओलंपिक संघ में विवाद गहराया, दो गुटों में बंटा संघ, चुनाव की तारीख की घोषणा

वहीं अरुण सारस्वत गुट द्वारा गठित ओलंपिक संघ में साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई और बैठक में वार्षिक अनुदान और बजट का अनुमोदन तो किया ही गया. साथ ही यह भी तय हुआ कि ओंलपिक संघ में विवाद का कारण बने हुए खेल संघ पदाधिकारियों को सस्पेंड किया जाएगा. अजीत सिंह की अध्यक्षता वाले ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी अरूण सारस्वत का कहना है कि कुछ लोगों ने भारतीय ओलंपिक संघ और राजस्थान ओलंपिक संघ को समानांतर रूप से चलाते हुए इसे खंडित करने का गलत प्रयास किया है. सारस्वत गुट का दावा है कि आज भी उनके पास 80% खेल संघ है. वे दोबारा चुनाव के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details