जयपुर. राजस्थान चिकित्सा विभाग से बेरोजगारों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. चिकित्सा विभाग में नर्सिंग के 1289 और फार्मासिस्ट के 2020 पदों पर भर्ती होगी. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा की मंजूरी के बाद राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने विज्ञप्ति जारी की है. विस्तृत जानकारी गुरुवार शाम 4:00 बजे से विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू (Online application for Pharmacist recruitment) होगी. 23 दिसंबर तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी.
राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के निदेशक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान सीफू जयपुर की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नियम 1965 में उल्लेखित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. विज्ञापित पदों की संख्या में कमी और वृद्धि की जा सकती है.
पढ़ें:नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 12 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग
संपूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट पर 17 नवंबर की शाम 4 बजे से उपलब्ध होगी. ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 24 नवंबर शाम 4 से 23 दिसंबर रात 12 बजे तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिनस्थ सेवा नियम 1965 के नियम 10 में उल्लेखित प्रावधानों और कार्मिक विभाग की ओर से समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार शिथिलता दी जाएगी.