राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Nurses Protest in Jaipur: 45 दिन से जारी आंदोलन स्थगित, वित्तीय मांगों पर विचार के लिए बनाई गई हाई लेवल कमेटी - Rajasthan Hindi news

पिछले करीब 45 दिनों से जारी नर्सेज का आंदोलन शुक्रवार को स्थगित किया गया. विभिन्न मांगों पर चर्चा और आश्वासन के बाद नर्सेज ने भूख हड़ताल भी खत्म किया.

Nurses Postponed Protest
45 दिन से जारी आंदोलन स्थगित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 8:33 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 9:54 PM IST

45 दिन से जारी आंदोलन स्थगित

जयपुर.करीब डेढ़ महीने से जारी नर्सेज आंदोलन शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया. एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह के साथ आंदोलनरत नर्सेज के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद ड्रेस कोड में परिवर्तन, जिला और उप जिला अस्पतालों में क्रेच खोलने और वित्तीय मांगों पर विचार के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन करने के बाद नर्सेज ने आंदोलन स्थगित किया. साथ ही अनशन पर बैठे नर्सेज को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल भी खत्म कराई गई.

प्रदेश के नर्सिंग कर्मचारी अब सफेद पेंट- शर्ट, सफेद साड़ी और सलवार सूट के बजाए एम्स की तर्ज पर स्काई ब्लू शर्ट, नेवी ब्लू पेंट (पुरूष) और ब्लू साड़ी या कुर्ता और नेवी ब्लू सलवार (महिला) सफेद एप्रिन में नजर आएंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसी वित्तीय वर्ष से नई यूनिफॉर्म लागू करने और उसका भुगतान प्राप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही नर्सेज की मांगों पर एक कमेटी गठित की गई है, जिसमें फाइनेंस डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी, मेडिकल एंड हेल्थ की डिप्टी सेक्रेटरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के गजेटेड और नोन गैजेटेड डायरेक्टर के साथ-साथ राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार को शामिल किया गया है.

पढे़ं. Transfer of third grade teachers : प्रशासन ने पैदल मार्च को रोका, शिक्षक नेता बोले- इस बार सरकार पर वोट की चोट की जाएगी

नर्सेज की समस्याएं अब खत्म होंगी :नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि ये कमेटी 4 सितंबर को एसीएस शुभ्रा सिंह के सामने नर्सेज की डिमांड पर बात करेंगी. मुख्य रूप से फाइनेंशियल डिमांड वेतन विसंगति, संविदा से नियमित हुए कर्मचारियों को नोशनल लाभ, पदोन्नति के पद जैसी मांगों पर वार्ता की जाएगी. इसके अलावा नन फाइनेंशियल डिमांड में शामिल ड्रेस कोड में बदलाव का आदेश निकाला जा चुका है, बाकी पाइपलाइन में हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह की सकारात्मक वार्ता हुई है, उससे लगता है कि नर्सेज की समस्याएं अब खत्म होंगी.

दोबारा अनशन पर बैठने के लिए तैयार:उन्होंने कहा कि फिलहाल आंदोलन स्थगित किया गया है. 15 दिन में यदि नर्सेज की मांगों पर शिथिलता बरती गई तो आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र हैं. वहीं आमरण अनशन पर बैठे नर्सेज नेता डॉ. राकेश नेहरा ने कहा कि संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने एसीएस से वार्ता की है. सकारात्मक जवाब मिलने के बाद आंदोलन स्थगित करने का फैसला लिया गया है. साथ ही आमरण अनशन भी स्थगित किया गया है. अभी भी उचित समाधान नहीं निकलता है तो दोबारा अनशन पर बैठने के लिए तैयार है.

Last Updated : Sep 1, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details