आज से जोधपुर अहमदाबाद दौरे पर सीएम
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत आज से तीन दिवसीय जोधपुर-अहमदाबाद दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 11.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा 12 बजे राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे.
इंडिया स्टोन मार्ट 2022 का दूसरा दिन
इंडिया स्टोन मार्ट 2022 का आज दूसरा दिन है, यह 13 नवंबर तक चलेगा. स्टोन मार्ट में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एग्जीबिटर्स शामिल होंगे. स्वदेशी और विदेशी 345 निवेशक मार्ट में भाग लेंगे. इटली और चीन के एग्जीबीटर्स भी शामिल होंगे. स्टोन मार्ट में 35 देशों के एग्जीबीटर्स शामिल होंगे. मार्ट में बड़ी संख्या में ट्रेड विजिटर और बॉयर्स आएंगे. 45 देशों के 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ट्रेड विजिटर और बॉयर्स के आने की उम्मीद है.
कर्मचारियों का धरना
विधानसभा चुनाव से पहले पहले एक बार फिर प्रदेश के कर्मचारी गहलोत सरकार के लिए सिरदर्द बन रहे हैं. सामान नौकरी समान वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं. आज जयपुर में शहीद स्मारक पर मंत्रालयिक कर्मचारी धरना देंगे. इस धरने में अधिक से अधिक कर्मचारी शामिल हों, इसके लिए संघर्ष समिति की ओर से सभी विभागों के कर्मचारियों को पीले चावल बांटा गया था.
समान पात्रता परीक्षा
समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सेकेंडरी स्तर-2022 में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-ना, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड और कांस्टेबल के पद शामिल किए गए हैं. इस परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 है. अंतिम तिथि के बाद (Date to Apply for Common Eligibility Test) आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में इन पदों की भर्तियों में भाग लेने के इच्छुक अभ्यार्थियों के पास कोई अवसर नहीं रहेगा. परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक किया जाए
NEET UG 2022
काउंसलिंग बोर्ड ने स्टेट काउंसलिंग राउंड-2 की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी गई (NEET UG 2022 Counselling) है. इसमें राउंड-2 के तहत आवंटन में 1956 एमबीबीएस सीटें खाली हैं. ऑफलाइन काउंसलिंग राउंड-2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया के लिए आज अंतिम दिन है.