राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 2 मई 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : May 3, 2022, 7:02 AM IST

सीएम अशोक गहलोत का जन्मदिन आज

सीएम अशोक गहलोत का जन्मदिन आज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जन्मदिन है. मुख्यमंत्री अपना 72वां जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाएंगे. इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न वर्गों के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. जयपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ-साथ शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिलने वाले स्मृतिचिन्हों के नीलामी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. नीलामी से मिलने वाली राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाई जाएगी.

बीकानेर में आज होगी पतंगबाजी

बीकानेर में आज होगी पतंगबाजी

बीकानेर में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर आज पतंगबाजी होगी. आज जिले में दिनभर पतंगबाजी होगी.

जोधपुर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन

जोधपुर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज जन्मदिन है. इस दौरान आज जोधपुर में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 10 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान के 10 जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में धूल भरी आंधी, मेघगर्जन और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है.

कर्नाटक में अमित शाह

कर्नाटक में अमित शाह

नेतृत्व परिवर्तन और कैबिनेट फेरबदल की चर्चा के बीच आज अमित शाह कर्नाटक में हैं. आज वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

छत्तीसगढ़ में आज से 'माटी पूजन महाअभियान'

छत्तीसगढ़ में आज से 'माटी पूजन महाअभियान'

भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए गोमूत्र और अन्य जैविक सामग्रियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार आज अक्षय तृतीया के अवसर पर 'माटी पूजन महाअभियान' की शुरुआत करेगी.

देश भर में आज मनाई जाएगी ईद

देश भर में आज मनाई जाएगी ईद

एक माह चले रमजान माह के बाद सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया. चांद के दीदार होते ही लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी. ईद का चांद दिखने के साथ ही नमाज ए तरावीह का आखिरी दौर सोमवार को मुकम्मल हो गया.

आज है अक्षय तृतीया

आज है अक्षय तृतीया

इस साल अक्षय तृतीया आज मनाई जाएगी. हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इसे आखा तीज भी कहा जाता है. हर शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए इस तिथि को बहुत शुभ माना जाता है.

उत्तराखण्ड: आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

आज से शुरू हो रही चारधाम यात्रा

दो साल बाद पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ आज से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. जिसमें मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश की संभावना जताई है.

IPL 2022: आज पंजाब बनाम गुजरात

IPL 2022: आज पंजाब बनाम गुजरात

आईपीएल 2022 के 48वें मैच में आज (3 मई) को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा और मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. पंजाब टीम की अगुवाई मयंक अग्रवाल करेंगे तो वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details