भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा प्रवेश
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तो आज 105वें दिन पूरे हो रहे हैं. आज यात्रा की एंट्री हरियाणा में होगी. एंट्री के दिन ही राजस्थान बॉर्डर पर एक बैठक होगी. सुबह 6 बजे के करीब राहुल गांधी इस बैठक को संबोधित करेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा प्रवेश कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा
राज्यपाल कलराज मिश्र तीन दिवसीय उदयपुर दौरे पर हैं. आज वे विवेकानन्द ऑडिटॉरियम पहुंचकर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 16वे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद वे शिल्पग्राम उत्सव 2022 में भाग लेंगे.
कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव
झीलों की नगरी उदयपुर में आज से दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव शुरू होगा. कोरोना काल के बाद पहली बार यह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. उत्सव में करीब 800 शिल्पकार और 1000 कलाकार भाग लेंगे.
उदयपुर में शिल्पग्राम महोत्सव वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022
आरपीएसी की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 28 जिलों के 1366 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से (Senior Teacher recruitment exam from Dec 21) होगा. पहले दिन ग्रुप ए की सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान विषय की परीक्षा सुबह की पारी में और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 2 से 4:30 बजे तक होगी.
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 बीके भूपाल का अंतिम संस्कार
ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का (Shantivan manager BK Bhupal passed away) मंगलवार को निधन हो गया. वे 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बीके भूपाल का अंतिम संस्कार गुजरात कांग्रेस विधायकों की मीटिंग लेंगे खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज गुजरात के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक लेंगे. बैठक में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता भी चुना जाना है. कांग्रेस ने इस चुनाव में केवल 17 सीटें जीती हैं. इसके साथ ही खड़गे ने जिला इकाई प्रमुखों की बैठक भी बुलाई है, जहां वो चुनावी हार की समीक्षा करेंगे.
गुजरात कांग्रेस विधायकों की मीटिंग लेंगे खड़गे VHP का अभियान
अवैध धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद आज से 31 दिसंबर तक देशभर में अभियान चलाएगा. अभियान के दौरान हवन यज्ञ, कथा प्रवचन, शोभा यात्राएं, गोष्ठियां, सद् साहित्य का वितरण किया जाएगा.
शक्तिमान घोड़ा मौत मामले में सुनवाई
शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में आरोपी रहे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को निचली अदालत से दोषमुक्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ में केस की सुनवाई हो रही है.
शक्तिमान घोड़ा मौत मामले में सुनवाई साल का अंतिम प्रदोष व्रत
साल 2022 के आखिरी महीने में आज पौष माह के कृष्ण पक्ष का अंतिम प्रदोष व्रत आज मनाया जाएगा. साल के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन ही मासिक शिवरात्रि का व्रत भी रखा जाएगा. प्रदोष व्रत में संध्या काल में शिव जी की पूजा की जाती है. साल के आखिरी प्रदोष व्रत के दिन अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और धृति योग का संयोग बन रहा है.
BCCI एपेक्स काउंसिल बैठक
बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग आज. बैठक में कुछ बड़े बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं. कप्तानी के साथ-साथ बोर्ड कोचिंग में कुछ बड़े फेरबदल करने की तैयारी में दिख रही है. स्प्लिट कप्तानी के फॉर्मूले पर भी विचार किया जा सकता है.