बिजली मंत्रियों का सम्मेलन
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में शुक्रवार 14 अक्टूबर से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों (Ministers of Power and New and Renewable Energy) का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू होने वाला है. इस सम्मेलन में स्मार्ट मीटर, 24 घंटे बिजली और क्षेत्र में सुधार समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
जियो इंडिया 2022 का आयोजन
जयपुर में आज से तीन दिवसीय पांचवी साउथ एशियन जियोसाइंस कॉन्फ्रेंस 'जियो इण्डिया 2022' का आयोजन होगा. आज से प्राकृतिक गैस और तेल के बेहतर उत्पादन के नवीनतम शोधों पर चर्चा होगी. केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे.
पीआरओ लेंगे चुनाव की तैयारियों का जायजा
राजस्थान में राष्ट्रीय कांग्रेस के चुनाव के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पीआरओ आज चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आगाज
रंगमंच का पांच दिवसीय महाकुंभ 'बीकानेर थियेटर फेस्टिवल' शुक्रवार से प्रारंभ होगा. इस दौरान देश के 15 शहरों के लगभग 500 रंगकर्मी 25 नाटक प्रस्तुत करेंगे. संजना कपूर को समर्पित फेस्टिवल का उद्घाटन समारोह हंशा गेस्ट हाउस में होगा. कार्यक्रम के अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष रमेश बोराना, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नंद किशोर आचार्य, आईपीएस सौरव श्रीवास्तव, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल मौजूद रहेंगे.
चिरंजीवी मैराथन में दौड़ेगा बीकानेर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक आम जन को दिलाने के उद्देश्य से चिरंजीवी मैराथन का आयोजन शुक्रवार को होगा. इस मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दौड़ेंगे. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल खुद इस नवाचार का नेतृत्व कर रहे हैं और मैराथन में बीकानेर के लोगों के साथ दौड़ लगाएंगे.