राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - rajasthan weather alert

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

rajasthan-news-today-7-november-2022
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Nov 7, 2022, 7:38 AM IST

पुष्कर मेला ग्राउंड में बॉलीवुड नाइट का आयोजन:पुष्कर में आज मेला ग्राउंड में बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा. साथ ही सुबह 8 बजे वाटर वर्क्स पम्प हाउस पर सैण्ड आर्ट तो सांय 10.30 बजे फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी.

प्रियंका गांधी आज हमीरपुर और ऊना में करेंगी सभा:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका हमीरपुर और ऊना के कांगड़ में जनसभा करेंगी. इसके बाद शाम को गगरेट में रोड शो में हिस्सा लेंगी.

माणा गांव से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आगाजःउत्तराखंड के सीमांत गांव माणा से आज कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस भारत जोड़ो यात्रा के निशाने पर प्रदेश की धामी सरकार रहेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन राज्य के ज्वलंत विषयों को लेकर सरकार पर हमला बोला जाएगा. यात्रा पहला दिन अंकिता हत्याकांड की हाईकोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग को समर्पित होगा.

भगवान तुंगनाथ के कपाट आज होंगे बंदःपंच केदारों में सबसे ऊंचाई वाले भूभाग में विराजमान तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सुबह 11.30 बजे वेद ऋचाओं व विधि-विधान से भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये जाएंगे. जिसके बाद शीतकाल के भगवान तुंगनाथ की पूजा अर्चना उनके गद्दीस्थल मक्कूमठ में होगी.

EWS पर सुप्रीम कोर्ट का फैसलाःआर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण (EWS) को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला देने जा रहा है. सामान्य वर्ग के निर्धन तबके को जनवरी 2019 में यह आरक्षण दिया गया था. सरकारी नौकरी और उच्च शिक्षा में दिए गए इस 10 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक करार देने की मांग की गई है. चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने 7 दिनों तक मामले को विस्तार से सुना और 27 सितंबर को फैसला सुरक्षित रखा था. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट आज इस पर अपना फैसला सुनाएगा.

हिमाचल में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियांःबीजेपी आज हिमाचल में 24 रैलियां और जनसभाएं करने जा रही है. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर इन रैलियों में स्टार प्रचारक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details