गुजरात दौरे पर गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से 31 अक्टूबर तक चार दिन गुजरात के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका छह जगह जनसभाएं करने का कार्यक्रम हैं। गहलोत बनासकांठा में भारत जोड़ो पदयात्रा में भी शामिल होंगे.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और शारीरिक माप तोल का आयोजन आज यानी 28 अक्टूबर से किया (constable recruitment exam 2021 physical test) जाएगा. विभाग ने सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.
PTET 2022 का प्रवेश शुल्क
PTET 2022 का प्रवेश शुल्क पीटीईटी 2022 यानी दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश शुल्क भरने का आज आखिरी दिन है. आवंटित कॉलेज में रिर्पोटिंग 31 अक्टूबर तक की जा सकती है.
Chhath Puja 2022
आस्था का महापर्व छठ पूजा आज से देशभर में शुरू हो रहा है. ये पर्व सोमवार 31 अक्टूबर तक चलेगा. आज पहला दिन नहाय खाय मनाया जाएगा.
गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर-दूसरा दिन
गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर-दूसरा दिन हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित हो रहे 'गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर' का आज दूसरा व अंतिम दिन है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतन शिविर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इस शिविर में राज्यों के गृहमंत्री और संघशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल एवं प्रशासक भाग ले रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस शिविर में भाग ले रहे हैं.
उत्तराखंड के तीन पुलों का लोकार्पण करेंगे राजनाथ
उत्तराखंड के तीन पुलों का लोकार्पण करेंगे राजनाथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चमोली में नवनिर्मित पुलों का दिल्ली से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. जिन तीन पुलों का केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ लोकार्पण करने जा रहे हैं, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग सिमली ग्वालदम पर बीआरओ ने बनाया है.
दून में सजेगी शास्त्रीय संगीत की महफिल
दून में सजेगी शास्त्रीय संगीत की महफिल उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के वन अनुसंधान केंद्र के हरि सिंह आडोटोरियम में देश के नामी गायक पद्मभूषण पं. राजन मिश्र की जयंती पर शास्त्रीय संगीत पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. प्रख्यात शास्त्रीय गायिका नुपूर सिंह से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद सरोद वादक उस्ताद अनामत अली प्रस्तुति देंगे. प्रथम दिन का समापन बनारस घराने के ख्याति प्राप्त पं. रितेश मिश्र और पंडित रजनीश मिश्र का गायन होगा.
विनायक चतुर्थी व्रत
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि आज रखा जाएगा विनायक चतुर्थी व्रत. विनायक चतुर्थी पर चंद्र दर्शन वर्जित है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा को देखने से कलंक आता है.
जोहोर हॉकी कप
10वें सुल्तान जोहोर हॉकी कप (Sultan Johor Hockey Cup 2022) में भारत जूनियर पुरुष हॉकी टीम का मैच आज ग्रेट ब्रिटेन से होगा. भारतीय समयानुसार से मैच दोपहर 1.30 से शुरू होगा. भारत का पिछला मैच ऑस्ट्रलिया के साथ था जो 5-5 से ड्रॉ हो गया था. भारत की टीम अब तक दो मैच जीत चुकी है.