राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - NEWS TODAY

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Dec 29, 2022, 6:59 AM IST

सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा

सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सभागार में 10वें अंचल स्तरीय आदिवासी प्रतिभा सम्मान और शिक्षक गौरव समारोह में शरीक होंगे.

सुखजिंदर रंधावा लेंगे फीडबैक

सुखजिंदर रंधावा लेंगे फीडबैक

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज फीडबैक लेंगे. इसमें कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी शामिल होंगे.

जोधपुर में हैरिटेज वॉक

जोधपुर में हैरिटेज वॉक

जोधपुर शहर में आज हैरिटेज वॉक निकाली जाएगी. शहर में सुबह उड़ान फाउंडेशन हैरिटेज वॉक निकालेगी. इस वॉक का मुख्य उद्देश्य ब्लू सिटी को बढ़ावा देना है.

जोधपुर दौरे पर भगवंत मान

जोधपुर दौरे पर भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अनुराग सिंह ठाकुर का जोधपुर दौरा

अनुराग सिंह ठाकुर का जोधपुर दौरा

केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर12 बजे जोधपुर आएंगे और एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही, ठाकुर का आज रात्रि विश्राम भी जोधपुर में ही होगा. जोधपुर से 30 दिसंबर को वे जैसलमेर जाएंगे और दो जनवरी को जोधपुर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

अमित शाह करेंगे केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक

अमित शाह करेंगे केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 दिसंबर यानी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है.

कोरोना की तैयारियों का जायजा लेंगे मंडाविया

कोरोना की तैयारियों का जायजा लेंगे मंडाविया

अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर दो दिनों में छह हजार लोगों की कोरोना जांच में 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया आज दिल्ली हवाई अड्डे जाएंगे. वो कोविड को लेकर किए गए इंतजामात का जायजा लेंगे.

विदेश यात्रा पर एस जयशंकर

विदेश यात्रा पर एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 29 दिसंबर यानी आज से 3 जनवरी 2023 तक साइप्रस गणराज्य (आरओसी) और ऑस्ट्रिया का आधिकारिक दौरा करेंगे. विदेश मंत्री 29 से 31 दिसंबर तक साइप्रस में रहेंगे. इस साल भारत और साइप्रस के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे हो रहे हैं.

कैदियों के मतदान के अधिकार पर सुनवाई

कैदियों के मतदान के अधिकार पर सुनवाई

देश की जेलों में बंद कैदियों को मतदान का अधिकार देने की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इसे लेकर जनहित याचिका (PIL) डाली गई थी. इस पर ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी जवाब मांगा था. याचिका 2019 में डाली गई थी.

गुरु गोविंद सिंह जयंती

गुरु गोविंद सिंह जयंती

29 दिसंबर यानी आज सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई जाएगी. वीर बहादुर और कवि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने और उनका कल्याण करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details