सीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्यों से करेंगे मुलाकात
आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य के क्रियाशील एवं नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक होगी. जिसमें राज्य की चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन को और भी बेहतर करने एवं मेडिकल कॉलेजों के अनुभवों को लेकर चर्चा होगी. सीएम ने ट्वीट कर खुद ये जानकारी साझा की है.
MSP के लिए ऑनलाइन पंजीयन
प्रदेश के किसानों से राजफैड 1 नवंबर से सोयाबीन और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य पर करेगी. इसके लिए किसानों को आज यानी 27 अक्टूबर से पंजीकरण करवाना (Online registration for selling crops at MSP) होगा. ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक की गई है.
राष्ट्रपति मुर्मू प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड को देंगी सिल्वर ट्रम्पेट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले एक समारोह में राष्ट्रपति के अंगरक्षक (President's Bodyguard ) को सिल्वर ट्रम्पेट और ट्रम्पेट बैनर प्रदान करेंगी.
पीएम का त्रिपुरा दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज त्रिपुरा दौरे का कार्यक्रम है. माना जा रहा है कि अचानक पीएम का ये एक दिवसीय दौरा भाजपा को फिर से जीवंत करने और सत्ता विरोधी लहर पर काबू पाने के लिए है. विधानसभा चुनाव चार महीने बाद होने हैं.
तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिनों के अंतराल के बाद आज तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकताल से फिर से शुरू होगी. कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद भारत जोड़ो यात्रा ने 23 अक्टूबर की सुबह गुडेबेलूर के रास्ते राज्य में प्रवेश किया था. पैदल मार्च के बाद रविवार दोपहर से 26 अक्टूबर तक तीन दिनों का विराम लिया गया.