राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

Rajasthan news today
Rajasthan news today

By

Published : Sep 26, 2022, 7:09 AM IST

राजस्थान में 76 विधायकों का इस्तीफा

राजस्थान में नाटकीय घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रुख ने हाईकमान को भी चौंका दिया है. संकट सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है. दिल्ली से जयपुर गए कांग्रेस पर्यवेक्षकों अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़के साथ सीएम गहलोत और विधायकों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनी. मुख्य सचेतक महेश जोशी के अनुसार 76 विधायकों ने अपने इस्तीफे रविवार रात विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को सौंप दिए.

राजस्थान की राजनीति

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का शिविर

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय शिविर आज से अजमेर से शुरू हो रहा है. इस शिविर में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शिरकत करेंगे.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे का शिविर

नवरात्र आज से शुरू

आज से घटस्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन लोग माता की चौकी, अखंड ज्योति व देवी प्रतिमा भी स्थापित करते हैं. नवरात्रि में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है. आज सुबह 6:11 बजे से 07:51 बजे तक कलश की स्थापना की जा सकती है. वहीं, अभिजित मुहूर्त में सुबह 11:48 बजे से दोपहर 12:36 तक भी कलश स्थापना पूजा की की जा सकती है.

नवरात्र आज से शुरू

CUET PG 2022 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आज CUET PG 2022 Result घोषित किया जाएगा. शाम चार बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है. जो भी उम्मीदवार विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित CUET PG परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम जारी होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

CUET PG 2022 Result

PFI के सदस्यों को किया जाएगा पेश

दिल्ली में पीएफआई के 18 सदस्यों को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

PFI के सदस्यों को किया जाएगा पेश

कृष्ण जन्मभूमि केस में सुनवाई

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस में आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है.

कृष्ण जन्मभूमि केस में सुनवाई

जैकलीन से हो सकती है पूछताछ

जैकलीन फर्नांडीज से सुकेश मामले में आज फिर पूछताछ हो सकती है.

जैकलीन

गुलाम नबी पार्टी के नाम की कर सकते हैं घोषणा

जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आजाद आज अपनी पार्टी के नाम की घोषणा कर सकते हैं.

गुलाम नबी आजाद

हरिद्वार में मतदान आज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार में आज मतदान है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पंचायत चुनाव

अग्रसेन जयंती पर छुट्टी

चंडीगढ़ में आज सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. यह छुट्टी महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर की गई है. इस संबंधित चंडीगढ़ यूटी प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके तहत चंडीगढ़ में 26 तारीख को शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

अग्रसेन जयंती

ABOUT THE AUTHOR

...view details