राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

Rajasthan news today
Rajasthan news today

By

Published : Dec 26, 2022, 7:07 AM IST

डीजीपी उमेश मिश्रा लेंगे बैठक

राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. साथ ही जनसुनवाई भी करेंगे.

डीजीपी उमेश मिश्रा

'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज 'वीर बाल दिवस' कार्यकम में शामिल होंगे. इसी साल जनवरी में पीएम ने सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया था.

पीएम मोदी

नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल का समापन

नई दिल्ली में 23 दिसंबर से उत्तर पूर्व त्योहार के 10वें संस्करण का आयोजन हो रहा है. एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने इसकी विधिवत शुरुआत की (NE festival in New Delhi) थी. आज इस फेस्टिवल का समापन है. समापन समारोह में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल का समापन

श्रीशैलम मंदिर जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैदराबाद के सिकंदराबाद के बोलारम में निलयम में रुकेंगी. राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक, राष्ट्रपति 26 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर जाएंगी और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी.

राष्ट्रपति मुर्मू का तेलंगाना दौरा

BCCI की चयन समिति के लिए साक्षात्कार

BCCI की नई चयन समिति के लिए 26 दिसंबर से साक्षात्कार होंगे. नई चयन समिति का गठन ने होने के कारण बर्खास्त चयन समिति ही अगले साल भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी.

BCCI

कोविड-19: कर्नाटक सरकार दिशानिर्देशों पर ले सकती है निर्णय

दुनिया के देशों में कोविड-19 के मामले में इजाफा होने और देश में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट बीएफ.7 के केस सामने आने को देखते हुए कर्नाटक सरकार सोमवार को दिशानिर्देशों के बारे में फैसला ले सकती है.

कोविड-19

नेपाल में नई सरकार आज

पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री होंगे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार शाम उनकी नियुक्ति की घोषणा की. प्रचंड सोमवार शाम 4 बजे शपथ लेंगे. प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बनेंगे. पहली बार वे 2008 से 2009 और दूसरी बार 2016 से 2017 में इस पद पर रह चुके हैं.

नेपाल में नई सरकार आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details