राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - आज की बड़ी सुर्खियां

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Oct 25, 2022, 7:02 AM IST

27 साल बाद दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण

दिवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण

करीब 27 साल बाद दिवाली के दूसरे दिन कल यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. यह इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। इससे पहले यह खगोलीय घटना 24 अक्टूबर 1995 को दिवाली के दूसरे दिन हुई थी.

जैसलमेर में सबसे ज्यादा देर ग्रहण

जैसलमेर में सबसे ज्यादा देर ग्रहण

भारत में सूर्य ग्रहण सबसे अधिकतम पौने दो घंटे ही नजर आएगा.राजस्थान में जैसलमेर में सबसे अधिक 1 घंटा 42 मिनट तक सूर्य ग्रहण नजर आएगा.

आज नहीं होगी गोवर्धन पूजा

आज नहीं होगी गोवर्धन पूजा

खंडग्रास सूर्य ग्रहण का असर गोवर्धन पूजा पर होगा. आज ये पूजा नहीं होगी. इस बार 150 से अधिक सालों बाद ये परंपरा टूटेगी.

माउंट आबू में उप राष्ट्रपति

माउंट आबू में उप राष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जदगीप धनखड़ आज माउंट आबू में होंगे . वो यहां 85वें ब्रह्मकुमारीज स्थापना दिवस में शिरकत करने पहुंचेंगे.

हिमाचल चुनावों में नॉमिनेशन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. जबकि आज सूर्य ग्रहण भी है. ऐसे में नामांकन के दौरान उम्मीदवार शुभ मुहूर्त का पूरा ध्यान रखते हैं. कई नेता तो नामांकन से पहले ईश्वर के दरबार में मत्था भी टेकते हैं. अगर मंगलवार को ग्रहण है तो देखने वाली बात यह होगी कि प्रत्याशी नामांकन करते हैं या नहीं. अगर ग्रहण में नामांकन करने से परहेज करते हैं तो इसका मतलब यह है कि उम्मीदवारों के पास नॉमिनेशन करने के लिए सिर्फ शुक्रवार और शनिवार का दिन ही बचेगा.

फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

दीपावली एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और पटना के बीचे फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलाई जा रही है. नई दिल्ली-पटना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 02250 आज 25 और 27 अक्टूबर को 19.10 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर अगले दिन 06.50 बजे पटना पहुंचेगी.

चक्रवात सितरंग

साइक्लोन सितरंग बंगाल की खाड़ी से लगे 7 राज्यों में अपना असर दिखा सकता है। मौसम विभाग ने मछुआरों को आज बंगाल की खाड़ी से लगे समुद्री किनारों में न जाने की सलाह दी है। 25 अक्टूबर को इसके पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की अनुमान है.

DU CSAS राउंड 1

DU CSAS राउंड 1

डीयू में ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जारी हुई पहली CSAS कट ऑफ लिस्ट के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज है. सीएसएएस पहले राउंड में चयनित होने वाले छात्र-छात्राएं आज 25 अक्टूबर तक फीस जमा कर सकते हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी दूसरा मौका नहीं देगी. इसलिए स्टूडेंट्स समय रहते फीस जमा कर दें. फीस जमा करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर लॉग इन करके प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details