राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

Rajasthan news today
Rajasthan news today

By

Published : Nov 21, 2022, 6:57 AM IST

सरदारशहर उपचुनाव: नामांकन वापसी का अंतिम दिन

राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव में 12 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आज नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है. आज तस्वीर साफ होगी कि चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार शेष रह गए हैं.

सरदारशहर उपचुनाव: नामांकन वापसी का अंतिम दिन

सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा

सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज उदयपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर सकते हैं. साथ ही कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा

युद्धाभ्यास का आज अंतिम दिन

भारतीय सेना के रणनीतिक कौशल और जांबाज़ हौसलों को लेकर किया जा रहा नियमित फायर पावर युद्धाभ्यास शनिवार को एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ था. भारतीय वायुसेना और थलसेना की ओर से संयुक्त रूप से किए जा रहे इस फायर पावर युद्धाभ्यास का आज अंतिम दिन है.

युद्धाभ्यास का आज अंतिम दिन

खाचरियावास का उदयपुर दौरा

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे.

खाचरियावास का उदयपुर दौरा

पीएम मोदी का गुजरात दौरा

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार पूरे जोरों पर है. ऐसे में इस चुनाव को लेकर पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे का अंतिम दिन है. लिहाजा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सुरेंद्र नगर, जंबुसार, नवसारी में ताबड़तोड़ रैलियां करने जा रहे हैं. साथ ही केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी आज गुजरात में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी का गुजरात दौरा

गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब तेज होने लगी हैं. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी आज सूरत और राजकोट में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में आज भारत जोड़ो यात्रा स्थगित रहेगी.

गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई आज

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद को लेकर कोर्ट में कई मुकदमें चल रहे हैं. इसमें मुख्य विवाद की सुनवाई जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हो रही है. इन सबसे अलग विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से सिविल जज कोर्ट में पिछले दिनों ज्ञानवापी पर कब्जा देने और मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी एक याचिका भी दायर की गई है. विश्व वैदिक सनातन संघ की याचिका पर कोर्ट में मामला विचारणीय है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में सुनवाई आज

ओंकारेश्वर में विराजमान होगी डोली

आज द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ पहुंचेगी. ऐसे में केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को 8 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है. जिसके बाद मंगलवार से यहां भगवान मदमहेश्वर की विधिविधान से शीतकालीन पूजा शुरू होगी.

ओंकारेश्वर में विराजमान होगी डोली

IBPS SO Recruitment 2022 आवेदन की अंतिम तिथि

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी विशेषज्ञ अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 710 पदों को भरेगा. आईबीपीएस एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने की आज तारीख है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

IBPS SO Recruitment 2022 आवेदन की अंतिम तिथि

विश्व मात्स्यिकी दिवस

दुनिया भर के सभी मछुआरों, मछली उत्पादकों और संबंधित हितधारकों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आज का दिन विश्व मत्स्य दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाना साल 1997 में शुरू किया गया था, जहां 'मछली उत्पादकों एवं मछली पालकों के विश्व फोरम' का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था, जिसके बाद 18 देशों के प्रतिनिधियों के साथ 'वर्ल्ड फिशरीज फोरम' का गठन हुआ.

विश्व मात्स्यिकी दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details