सीएम गहलोत का चूरू दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज चूरू जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
सचिन पायलट का हाड़ौती दौरा
सचिन पायलट 10 अक्टूबर को हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह सुबह नई दिल्ली से कोटा के लिए ट्रेन से रवाना होंगे. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.
वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा
राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे आज बीकानेर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
सतीश पूनिया का बारां दौरा
सतीश पूनिया आज कोटा से बारां के लिए रवाना होंगे और बारां ताथेड़ में भाजपा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस दिन दोपहर को 12 बजे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी तरह दोपहर 3 बजे बारां कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और शाम 5 बजे बारां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
मौसम अपडेट: 3 संभागों में बारिश की संभावना
राजस्थान के तीन संभागों में आज बारिश की संभावना है. विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.