भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आज का दिन महिला कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए आरक्षित किया गया है. राहुल गांधी के साथ सिर्फ महिलाएं ही यात्रा करेंगी. राजस्थान के भरतपुर जिले की 20 महिला कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लेंगी. आज बूंदी जिले के गुडली चौराहे से यात्रा शुरू होगी.
यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी. सोनिया 11 दिसंबर तक राजस्थान प्रवास पर हैं.
यात्रा में शामिल होंगी सोनिया गांधी बीकानेर में युद्धाभ्यास
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आस्ट्रेलिया और भारतीय सेना के बीच युद्धाभ्यास किया जा रहा है. युद्धाभ्यास 11 दिसंबर तक चलेगा. दोनों देशों के सैनिक अपने हथियारों की तकनीक समझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की सेना का थार में युद्धाभ्यास का यह पहला अनुभव है.
पूनिया और अरुण सिंह का जोधपुर दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह आज जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में पीड़ित से मुलाकात कर सकते हैं.
पूनिया और अरुण सिंह का जोधपुर दौरा उद्यमियों से संवाद
बजट को लेकर आज वित्त विभाग के एसीएस अखिला अरोड़ा उद्यमियों से संवाद करेंगे. अरोड़ा व्यापार जगत से जुड़े लोगों से बजट पूर्व सुझाव लेंगे.
गुजरात: भाजपा विधायक दल की बैठक
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया. नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक शनिवार को बुलाई गई है. वहीं 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
IMA पासिंग आउट परेड
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड होगी. आईएमए की इस बार होने वाली पासिंग आउट परेड में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे. इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स और 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होंगे. यूपी के 51 और उत्तराखंड के 29 कैडेट्स पास आउट होंगे.
फीफा वर्ल्ड कप 2022
कतार में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब क्वार्टर फाइनल्स खेले जा रहे हैं. आज सुबह 12.30 पर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना का मैच हुआ. फिर रात 8:30 बजे से पुर्तगाल बनाम मोरक्को के बीच मुकाबला होगा.
भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष चुनाव
आज भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के चुनाव है, जिसमें महान एथलीट पीटी ऊषा को औपचारिक तौर पर चुना जाएगा. IOA के 95 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाली पहली ओलंपियन और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता होंगी.
भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष चुनाव IND vs BAN
भारत और बांग्लादेश (India VS Bangladesh) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को सुबह 11:30 से खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है.