भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहेगी. आज यात्रा खेल संकुल से रवाना होकर देवरी घाटा पहुंचेगी. जहां पर यात्री लंच करेंगे. इसके 3 किलोमीटर आगे कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत से यात्रा शुरू होगी. 9 किलोमीटर से ज्यादा चलने के बाद हीरिया खेड़ी पहुंचेगी. यहां से भी 17 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम खेल मैदान मोरु कला में होगा.
ममता बनर्जी का अजमेर दौरा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार अजमेर दरगाह में जियारत के लिए मंगलवार को अजमेर आएंगी. इसके साथ ही वह पुष्कर तीर्थ के भी दर्शन करेंगी. उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सोमवार को रिहर्सल की है.
कांग्रेस में फेरबदल
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को तत्काल प्रभाव से राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
जोधपुर में पोलो कप की शुरुआत
जोधपुर में आज से पोलो कप की शुरुआत होगी. 23 वीं सीजन में कई नामी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. बता दें, 23वां जोधपुर पोलो सीजन 2022 जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में 6 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड़, पाबूपुरा पर आयोजित होगा. इस सीजन में 4 टूर्नामेंट व 8 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जायेंगे. ये सभी प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेले जाएंगे.
नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप
राजस्थानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में भाग लेने और ब्रिज खेल को समझने के लिए कश्मीर से करीब 40 लोगों का दल जयपुर पहुंचा है. खास बात यह है कि इस दल में कश्मीरी महिला खिलाड़ी भी भाग ले रही हैं.