देव उठनी एकादशी
आज देवउठनी एकादशी पर समाप्त हो रहा है भगवान विष्णु का शयन काल. आज से ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य आरंभ होंगे. इस दिन से भगवान विष्णु अपना कार्यभार संभालते हैं और इस दिन संध्याकाल में द्वादशी तिथि लग रही है जिसमें तुलसी विवाह किया जाता है.
पुष्कर में देवउठान एकादशी स्नान
पुष्कर में देवउठान एकादशी स्नान पुष्कर मेले में आज एकादशी पर विशेष स्नान होगा. ये क्रम पूर्णिमा तक यूं ही चलेगा. शाम को सरोवर पर होगा दीपदान और शास्त्रीय संगीत का आयोजन होगा.
अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन
अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन पुष्कर मेला 2022 में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे ने अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए हैं. 4 से 8 नवंबर तक यह स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसका ठहराव मदार जंक्शन, माकडवाली और बूढ़ा पुष्कर पर भी (Stoppage of Ajmer Pushkar special train) होगा.
राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन
बीकानेर में कल्ला के खिलाफ महापौर राजस्थान सरकार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में 93000 गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आज तक यानी 4 नवंबर तक किया जा सकता है. उम्मीदरवार आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के आदेश 12 नवंबर 2022 को जारी कर दिए जाएंगे.
बीकानेर में कल्ला के खिलाफ महापौर
राजस्थान विद्या संबल योजना आवेदन बीकानेर में मंत्री बीडी कल्ला के खिलाफ महापौर खुलकर सामने आ गई हैं. आज पीसी के जरिए वो अपनी बात रखेंगी.
हिमाचल विधानसभा चुनाव
भाजपा का चुनाव घोषणापत्र आज जारी होगा. इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे. किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने पर फोकस रहेगा.
हिमाचल में प्रियंका की रैली
हिमाचल में प्रियंका की रैली कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नगरोटा बगवां में चुनावी जनसभा करेंगी. जनसभा के लिए प्रियंका गांधी शिमला से ही नगरोटा जाएंगी.
योगी भी पहुंचेंगे हिमाचल
यूपी सीएम और भाजपा के स्टार कैंपेनर योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे कांगड़ा जिले की ज्वाली विधानसभा और फिर दोपहर 1 बजे कांगड़ा जिले की ही ज्वालामुखी सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी बिलासपुर जिले की घुमारवीं विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
भीष्म पंचक
भीष्म पंचक देव उठनी एकादशी से शुरू है. इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा तक व्रत रखा जाएगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार, भीष्म पंचक का व्रत भगवान श्रीकृष्ण ने शुरू करवाया था. इस साल भीष्म पंचक 4-8 नवंबर 2022 तक चलने वाला है. पंचक के दौरान शुभ कार्य निषेध माने गए हैं लेकिन भीष्म पंचक को शुभ माना जाता है.
T20 World Cup
आज न्यूजीलैंड को ग्रुप 1 में अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड के 7 अंक हो जाएंगे. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट अभी +2.233 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद इस रनरेट में और उछाल आएगा. ऐसे में ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल है.