राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NEWS TODAY में आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - NEWS TODAY

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे (NEWS TODAY) में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें.

NEWS TODAY
NEWS TODAY

By

Published : Dec 3, 2022, 6:55 AM IST

जी-20 शेरपा बैठक की तैयारी

जी-20 शेरपा बैठक की तैयारी

राजस्‍थान के उदयपुर में पांच से सात दिसम्‍बर तक जी -20 शेरपा बैठक होगी. जी-20 के लिए भारत के शेरपा अमिताभ कांत के साथ विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने हाल ही में इस आयोजन से संबंधित व्‍यवस्‍था और तैयारियों की समीक्षा की. अधिकारी आज तैयारियों को अंतिम रूप देंगे.

जन आक्रोश यात्रा

जन आक्रोश यात्रा

उदयपुर में आज भाजपा की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. उदयपुर शहर जिला और देहात जिला के रथों को गोवर्धन विलास स्थित स्वर्ण जयंती पार्क पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भाजपा ध्वज दिखाकर रवाना करेंगे.

AVM चंदन सिंह की मूर्ति का अनावरण

AVM चंदन सिंह की मूर्ति का अनावरण

वीर चक्र, महावीर चक्र और अति विशिष्ट सेवा मेडल सम्मान प्राप्त स्वर्गीय एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह की मूर्ति का अनावरण शनिवार को एयरफोर्स म्यूजियम परिसर में होगा. एवीएम चंदन सिंह उन चुनिंदा वायु योद्धाओं में से हैं जिन्हें शौर्य एवं पराक्रम के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल, वीर चक्र और महावीर चक्र से नवाजा गया था. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध, भारत- चीन युद्ध और भारत-पाक युद्ध में अपना शौर्य दिखाया था.

गुजरात चुनाव

गुजरात चुनाव

विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे थम जाएगा. दूसरे चरण के चुनाव में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होंगे.

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आज एक महत्वपूर्ण बैठक है. कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शाम को ये बैठक होगी. संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, मुख्य सचेतक के सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता

नैनीताल के भीमताल के मिनी स्टेडियम में तीन और चार दिसंबर को नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में उत्तराखंड, कानपुर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, लखनऊ, मुरादाबाद समेत अन्य शहरों की टीमें प्रतिभाग करेंगी.

विश्व विकलांगता दिवस

विश्व विकलांगता दिवस

प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को विश्व विकलांगता दिवस या अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है. यह दिवस शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को देश की मुख्य धारा में लाने के लिए मनाया जाता है.

मोक्षदा एकादशी व्रत

मोक्षदा एकादशी व्रत

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details