सीएम खैरथल कार्यक्रम
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को खैरथल आएंगे. वो 2 नवंबर को दोपहर 12.15 बजे खैरथल में आयोजित कार्यक्रम में किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.
नगालैंड में राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिन के दौरे पर नगालैंड जाएंगी. राष्ट्रपति आज नगालैंड में नवनिर्मित सरकारी स्कूलों, पीएम ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से निर्मित सड़कों और कोहिमा सुपर मार्केट का उद्घाटन करेंगी. इसके अलावा, राजभवन में मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगी.
गुजरात पर चुनाव आयोग
चुनाव आयोग गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग ने गुजरात सरकार से सालों से एक ही जगह पर जमे अफसरों के तबादले की सूची तलब की थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि आयोग 2 नवंबर तक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
मोरबी पुल हादसे को लेकर राज्यव्यापी शोक
मोरबी पुल हादसे को लेकर राज्यव्यापी शोक गुजरात सरकार ने मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज के दिन राज्यव्यापी शोक की घोषणा की है. यह फैसला त्रासदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य में (राष्ट्रीय) ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक समारोह नहीं होगा.
पीएम मोदी करेंगे EWS फ्लैटों का उद्घाटन
पीएम मोदी करेंगे EWS फ्लैटों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कालकाजी में 'इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन' प्रोजेक्ट के तहत झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए 3,024 EWS फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली के विज्ञान में एक कार्यक्रम में शाम 4:30 बजे भूमिहीन कैंप में लाभार्थियों को उनके नए घर की चाबी सौंपेगे.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन कर्नाटक में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट' का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. इस तीन-दिन के निवेशक सम्मेलन में कम-से-कम पांच लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौते होने की उम्मीद है.
ज्ञानवापी पर कोर्ट
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में बंद पड़े दो तहखानों के सर्वे पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई होगी.
हिमाचल प्रदेश में अमित शाह की जनसभा
हिमाचल प्रदेश में अमित शाह की जनसभा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांगड़ा के धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम नियर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और जिला सोलन के नालागढ़ विधानसभा में पंजैहरा में जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री उतर प्रदेश योगी आदित्यनाथ भी हमीरपुर के बड़सर विधानसभा के सभा स्थल बुम्वलू में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी जिला किन्नौर के रामलीला मैदान भावानगर में जनसभा को संबोधित करेंगी. उसके बाद जिला शिमला के विधानसभा के शिमला ग्रामीण में मेला मैदान सुन्नी में जनसभा को संबोधित करेंगी.
शाहरुख खान का जन्मदिन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख खान ने मेहनत के दम पर बॉलीवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख आज के समय में बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार हैं.
टी 20 विश्वकप
टी20 विश्वकप 2022 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 35वां मुकाबला होना है. इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ही भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है.हालांकि मैच से पहले एडिलेड में बारिश की संभावना जताई जा रही है.