राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BJP Mission2023 : विधायक दल और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी को, बनेगी ये खास रणनीति - Jaipur Latest News

भाजपा की विधायक दल और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23 जनवरी को होगी. विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र तो कार्यसमिति की बैठक में मिशन 2023 पर मंथन होगा.

Rajasthan BJP Meeting
एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता

By

Published : Jan 15, 2023, 3:12 PM IST

जयपुर. 23 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए विधायक दल की बैठक उसी दिन यानी 23 जनवरी को होगी. इसी दिन विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्यसमिति की बैठक भी हो सकती है. विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी तो वहीं कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश की आगामी पार्टी की 3 महीने की कार्ययोजना पर चर्चा के साथ मिशन 2023 पर मंथन होगा.

23 जनवरी को विधायक दल की बैठक : 23 जनवरी से शुरू होने वाला गहलोत सरकार का आखिरी बजट सत्र हंगामेदार होने जा रहा है. विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है. पेपर लीक, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था सहित जनहित के मुद्दों पर सत्ता पक्ष को विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें :शेखावाटी में कांग्रेस का गढ़ तोड़ना भाजपा के लिए आसान नहीं, सीटों का ये है गणित

सदन में बीजेपी विधायकों की किस तरह सारणी करेगी. इसको लेकर 23 जनवरी को सुबह विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित तमाम बीजेपी के विधायक मौजूद रहेंगे. बीजेपी की कोशिश होगी कि पेपर लीक और युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दे को सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जाए.

23 को हो सकती है कार्यसमिति की बैठक : सूत्रों की मानें तो प्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भी 23 जनवरी को हो सकती है. हालांकि, अभी इस को लेकर अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 22 से 23 जनवरी में से एक दिन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की जा सकती है. 22 जनवरी को वैवाहिक सावों के मद्देनजर 23 जनवरी को ही ज्यादा संभावना बन रही है कि विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की जाए. इस बैठक में पार्टी के आगामी 3 महीने की कार्य योजना के साथ-साथ मिशन 2023 पर मंथन होगा.

पढ़ें :BJP National Executive Meeting: मिशन 2024 के लिए बीजेपी ने कसी कमर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक कल से

16-17 को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक : बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 16-17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित हो रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार्यकाल को बढ़ाने साथ ही पार्टी की आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान पर विशेष चर्चा हो सकती है.

इस बैठक में चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के नाम में बदलाव के साथ राजस्थान में चल रही पार्टी की गुटबाजी को लेकर भी चर्चा होगी. लगातार जिस तरह से पार्टी में गुटबाजी सामने आई है, उससे शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज है. उन्हें लगता है कि इस तरह की गुटबाजी के बीच मिशन 2023 को फतेह नहीं किया जा सकता. ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि कार्यसमिति की बैठक में राजस्थान को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details