राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Mission 2023 : कर्नाटक के बाद अब बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की राजस्थान पर नजर, मई के दूसरे सप्ताह में बन रहे इन बड़े नेताओं के कार्यक्रम - Rajasthan hindi news

कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही बीजेपी के केंद्र नेताओं के राजस्थान के दौरे बन रहे हैं. इनमे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई के सिरोही कार्यक्रम तय हो गया, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा राज्य मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश दौरे बन रहे हैं.

Rajasthan Mission 2023
Rajasthan Mission 2023

By

Published : May 2, 2023, 8:56 AM IST

जयपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी नजरें राजस्थान के विधानसभा चुनाव टिका ली है. यही वजह है कि मई के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में दिग्गजों के दौरे होने वाले हैं. इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई के सिरोही दौरा तय हो गया है जहां पर वो सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे बन रहे हैं. पीएम मोदी की सिरोही सभा के बाद प्रदेश में भाजपा की से चुनावी आगाज हो जाएगा.

वादा निभाने आएंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को सिरोही दौरा तय हो गया है. मोदी सिरोही की जनता से किया हुआ वादा पूरा करने आ रहे हैं. बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी सात महीने पहले 30 सितंबर को आबू रोड आये थे, कार्यक्रम में पहुंचने में देरी होने पर पीएम मोदी ने सभी से क्षमा मांगी थी और फिर से वापस आने का वादा किया था. रात 10 बजने के चलते उन्होंने कहा था कि मेरी आत्मा कहती है कि कानून नियम का पालन करना चाहिए. उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया और रैली को बिना माइक के संबोधित करते हुए जनता के प्यार को ब्याज समेत चुकता करने की बात कही. पीएम मोदी आबू रोड पर जनसभा संबोधित भी करेंगे. मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सिरोही दौरे पर हैं. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भो जारी किए.

कोटा में जेपी नड्डा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मई के तीसरे सप्ताह कोटा का दौरा बन रहा है. नड्डा कोटा संभाग में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. हाड़ौती वैसे तो बीजेपी का गढ़ रहा है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी कोटा संभाग से आते हैं. लेकिन 2018 के चुनाव में बीजेपी को यहां से कोई खास सफलता नही मिली थी. ऐसे में यहां बूथ कार्यकर्ता कार्यक्रम भी कोई ज्यादा गति नही पकड़ पा रहा है.

पढ़ें :रामेश्वर डूडी ने रखी जाट मुख्यमंत्री की मांग, कहा- पार्टियां इग्नोर न करें, जाट समाज जानता है अपना अधिकार लेना

शाह और राजनाथ सिंह का सीकर दौरा : 15 मई से बीजेपी की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत की जन्म शताब्दी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ऐसा पहली बार है कि शेखावत के पैतृक गांव खाचरियावास में कोई बड़ा आयोजन होने जा रहा है. बीजेपी चुनावी माहौल में भैंरोसिंह शेखवात के बहाने राजपूत वोट बैंक पर तो पकड़ मजबूत करना चाह रही है. साथ ही बड़े नेताओं के दौरे के साथ शेखावाटी में भी अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश है. सूत्रों की माने तो शेखावत जन्म शताब्दी के इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह या केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम बन रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details