जयपुर. कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपनी नजरें राजस्थान के विधानसभा चुनाव टिका ली है. यही वजह है कि मई के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में दिग्गजों के दौरे होने वाले हैं. इसमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 मई के सिरोही दौरा तय हो गया है जहां पर वो सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे बन रहे हैं. पीएम मोदी की सिरोही सभा के बाद प्रदेश में भाजपा की से चुनावी आगाज हो जाएगा.
वादा निभाने आएंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को सिरोही दौरा तय हो गया है. मोदी सिरोही की जनता से किया हुआ वादा पूरा करने आ रहे हैं. बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी सात महीने पहले 30 सितंबर को आबू रोड आये थे, कार्यक्रम में पहुंचने में देरी होने पर पीएम मोदी ने सभी से क्षमा मांगी थी और फिर से वापस आने का वादा किया था. रात 10 बजने के चलते उन्होंने कहा था कि मेरी आत्मा कहती है कि कानून नियम का पालन करना चाहिए. उन्होंने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया और रैली को बिना माइक के संबोधित करते हुए जनता के प्यार को ब्याज समेत चुकता करने की बात कही. पीएम मोदी आबू रोड पर जनसभा संबोधित भी करेंगे. मोदी की सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सिरोही दौरे पर हैं. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भो जारी किए.