जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 अगस्त को जयपुर दौरे पर आ सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मानसरोवर में बनने जा रहे नए भवन के शिलान्यास के लिए 23 अगस्त का समय मांगा गया है. खड़गे राजस्थान कांग्रेस को नए भवन के शिलान्यास के लिए समय दे देते देते हैं तो वे जयपुर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. खड़गे जयपुर आते हैं तो वह राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उन्हें जीत के गुर सिखाते नजर आएंगे. हालांकि, अभी प्रदेश कांग्रेस इस बात का इंतजार कर रही है कि खड़गे उन्हें 23 अगस्त का समय देते हैं या आगे का.
खड़गे आए तो 25 सितंबर 2022 के बाद होगा पहला दौरा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान कांग्रेस की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं तो फिर 25 सितंबर के बाद उनका पहला राजस्थान दौरा होगा. आपको बता दें कि 25 सितंबर 2022 को राजस्थान में विधायक दल की बैठक करवाने के लिए तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अजय माकन के साथ पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था, लेकिन विधायकों की नाराजगी और उनकी ओर से इस्तीफा दिए जाने के चलते खड़गे को उस समय खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था. अब वही मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अगर खड़गे जयपुर आते हैं तो निश्चित है कि उनके जेहन में 25 सितंबर की घटना भी रहेगी.