राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खुशखबरी : चिकित्सा विभाग के 8 कैडरों में करीब 18 हजार पदों पर होगी भर्ती, रेडियोग्राफर के आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून - job in rajasthan government

राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. चिकित्सा विभाग महकमे में एक बाद एक विभिन्न पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी होने का दौर बना हुआ है. इसी कड़ी में अब रेडियोग्राफर के पदों को लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है.

राजस्थान के चिकित्सा विभाग
राजस्थान के चिकित्सा विभाग

By

Published : May 30, 2023, 2:23 PM IST

Updated : May 30, 2023, 3:22 PM IST

जयपुर.चुनावी साल में चिकित्सा विभाग में बंपर भर्तियां होने जा रही है. नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, एएनएम, लैब टेक्नीशियन के बाद अब रेडियोग्राफर के पदों पर डायरेक्ट भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है. 1067 पदों पर होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 18 से 40 साल के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे. उम्मीदवारों को 30 जून तक राजस्थान स्वास्थ्य परिवार कल्याण संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सफल उम्मीदवारों को पेमैट्रिक लेवल-8 के आधार पर ₹32,300 मासिक वेतन मिलेगा.

प्रदेश में लंबे अरसे बाद निकली रेडियोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार मेरिट के आधार पर ही पोस्टिंग दी जाएगी. साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास और डिप्लोमा इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी किए हुए उम्मीदवार सहायक रेडियोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. साथ ही उम्मीदवारों का राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में भी पंजीकृत होना अनिवार्य होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के आवेदकों को ₹450, नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के ओबीसी और एमबीसी वर्ग के आवेदकों को ₹350, विधवा, विशेष योग्यजन, एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को ₹250 और टीएसपी क्षेत्र के एससी-एसटी वर्ग के साथ-साथ बारां जिले की सभी तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों को ₹250 फीस देय होगी.

8 कैडरों में करीब 18 हजार पदों पर होगी भर्ती

स्वास्थ्य विभाग में इन पदों पर होनी है भर्तियां : नर्सिंग ऑफिसर के लिए 7020 पद, एएनएम के लिए 3736 पद, फार्मासिस्ट के लिए 2859 पद, सहायक रेडियोग्राफर के लिए 1067 पद, लैब टेक्नीशियन के लिए 2007 पद, ईसीजी लैब टेक्नीशियन के लिए 116 पद, डेंटल टेक्नीशियन के लिए 131 पद और नेत्र सहायक के लिए 94 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.

पढ़ें New Jobs : इस कंपनी में हजारों नौकरी, उत्कृष्ट प्रतिभाओं के लिए भर्ती बंद नहीं

बता दें कि पहले विभाग में 5 कैडर में 6523 पदों पर भर्ती होनी थी. जिसमें 3 कैडर बढ़ाते हुए पदों को भी 3 गुना बढ़ा दिया गया है. हालांकि भर्तियों में अनुभव के आधार पर बोनस अंकों का प्रावधान किया गया है. जिस पर फिलहाल सेवारत संविदा कर्मचारियों ने संशोधन करने की मांग उठाई है. बोनस अंकों में 1 साल पर 10 अंक, दो साल पर 20 अंक और तीन साल के अनुभव पर 30 अंक बोनस अंक के नियम तहत निर्धारित किया गया है. इसके साथ कोविड काल में काम करने वालों को 15 अंक बोनस के मिलेंगे.

Last Updated : May 30, 2023, 3:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details