जयपुर.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले हफ्ते नया पश्चिमी विक्षोभ Active होने की संभावना है. इसके कारण कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने और तापमान में हल्की गिरावट की संभावना बनी रहेगी. Weather में खास बदलाव के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. जयपुर और अजमेर, जोधपुर, पिलानी, सीकर, गंगानगर, उदयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है.
अधिकतम तापमान-प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 32.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.7 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 29 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 32.5 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 32.5 डिग्री सेल्सियस.