जयपुर.राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के पेंडिंग सीटों पर फाइनल रिजल्ट जारी किया (Livestock Assistant Recruitment Exam Final result) है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रेषित किया है. 4 जून 2022 को 1436 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के बाद, पेंडिंग सीटों पर पात्र पाए गए नॉन टीएसपी 161 और टीएसपी क्षेत्र में 92 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है. हालांकि नॉन टीएसपी और टीएसपी क्षेत्र की अभी भी कई सीटें बची रह गई हैं.
गहलोत सरकार की ओर से पशु पालन विभाग में पशुधन सहायकों की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1239 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 197 पदों पर भर्ती परीक्षा हुई थी. इसका रिजल्ट 8 जुलाई को जारी कर दिया गया था. सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया. इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट सूची समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की. हालांकि नॉन टीएसपी की कुछ सीट पेंडिंग रह गई थी, जबकि टीएसपी का रिजल्ट विधिक राय लेने के लिए रोक लिया गया था. हालांकि सोमवार को बोर्ड ने नॉन टीएसपी क्षेत्र की पेंडिंग सीटों पर 161 सफल अभ्यर्थियों और टीएसपी क्षेत्र के 92 सफल अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी किया है.