राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : सीपी जोशी बोले- श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की करेंगे समीक्षा - Rajasthan Hindi News

Rajasthan Live News 8 January 2024
Rajasthan Live News 8 January 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 12:19 PM IST

12:18 January 08

श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव पर जोशी का बयान

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव हार पर बोले सीपी जोशी- हार के कारणों की करेंगे समीक्षा.

08:53 January 08

812वें उर्स की होगी औपचारिक शुरुआत

आज चढ़ेगा अजमेर दरगाह के बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा. 812वें उर्स की होगी औपचारिक शुरुआत. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स का झंडा सोमवार शाम दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. भीलवाड़ा का गौरी परिवार यह रस्म अदा करेगा. उर्स का झंडा विभिन्न मार्गों से होकर निजाम गेट, शाहजहांनी गेट होते हुए बुलंद दरवाजे तक पहुंचेगा. यहां गौरी परिवार झंडे को चढ़ाने की रस्म अदा करेगा. इस दौरान सूफीयाना कलाम व 25 तोपों की सलामी होगी। 75 फीट ऊंचा है बुलंद दरवाजा. 14-15वीं शताब्दी में खिलजी वंश ने कराया था निर्माण. 500 साल पुराना है बुलंद दरवाजा.

08:51 January 08

इरा-नूपुर वेडिंग फंक्शन

आमिर की मां, भांजे इमरान खान और बेटे जुनैद खां भी उदयपुर पहुंचे. आज सुबह 11.30 बजे होगी मेहंदी सेरेमेनी, मंगलवार को संगीत नाइट और पाजामा पार्टी' का होगा आयोजन. 8 से 10 जनवरी तक होटल ताज अरावली के अलग-अलग हिस्सो में होंगे व वेडिंग फंक्शन. 9 जनवरी को शाम 4.30 बजे मेहमानों को दी जाएगी हाई टी. इसके बाद शाम 7 बजे से संगीत सेरेमेनी का होगा आयोजन. संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड जगत के सिंगर देंगे अपनी प्रस्तुतियां. 10 जनवरी को होगी डीनर पार्टी.

08:43 January 08

लाभर्थियों से PM मोदी का संवाद

PM मोदी लाभर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे संवाद, सुबह 11.30 बजे सर्वानंद पार्क, आदर्श नगर, जयपुर में कार्यक्रम, संवाद कार्यकर्म में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश संयोजक, भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति नारायण पंचारिया, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकंद आचार्य, महापौर मुनेश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुकी, प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ रवि नैयर रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद.

08:35 January 08

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में लगी आग

प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में आग लग गई है. यह आग कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में लगी है, जहां पर करोड़ों के जांच उपकरण रखे हुए हैं. आग की लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकरी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है.

Last Updated : Jan 8, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details