राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : भीलवाड़ा में महिला की मौत के बाद हंगामा - Jaipur Hindi News

Rajasthan Live News 7 January 2024
Rajasthan Live News 7 January 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 10:25 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 2:00 PM IST

13:59 January 07

भीलवाड़ा शहर में हादसा

भीलवाड़ा शहर में हादसा. महिला की मौत. हादसे के बाद हंगामा. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की है घटना. प्राइवेट बस स्टैंड के पास हुआ हादसा. महिला आश्रम के पास रहने वाली बुजुर्ग विवाहिता की हुई मौत.

10:44 January 07

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात

राज्यपाल कलराज मिश्र ने की पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात. राजभवन के गेस्ट हाउस में हुई मुलाकात. राज्यपाल मिश्र ने पीएम मोदी को भेंट किया गणेश जी का चित्र. मार्बल पर गणेश जी की मीनाकारी का चित्र भेंट किया. शॉल ओढ़ाकर किया पीएम का अभिनंदन. इस दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. संवैधानिक जागरूकता के लिए किए जा रहे काम पर भी हुई बात.

10:20 January 07

आरपीएससी और राज्य सरकार की बड़ी परीक्षा

आरपीएससी और राज्य सरकार की बड़ी परीक्षा आज. सहायक आचार्य, पुस्तकालयअध्यक्ष और पीटीआई की परीक्षा. दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी परीक्षा. नकल रोकने के लिए नेटबंदी भी की गई है. अजमेर में 8 बजे से लेकर 2 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट. 533 पदों के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थी पंजीकृत. सभी संभाग मुख्यालय पर आयोजित होगी परीक्षा.

Last Updated : Jan 7, 2024, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details